Greater Noida: जूम ऐप के जरिए करते थे चोरी, 3 बदमाश गिरफ्तार और थार बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2616644

Greater Noida: जूम ऐप के जरिए करते थे चोरी, 3 बदमाश गिरफ्तार और थार बरामद

Cyber Crime: ग्रेटर नोएडा से एक मामला सामन आया है, जहां  बिसरख पुलिस तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. यह जूम ऐप के जरिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से एक थार गाड़ी भी बरामद की है.

Greater Noida: जूम ऐप के जरिए करते थे चोरी, 3 बदमाश गिरफ्तार और थार बरामद

Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक मामला साने आया है , जहां  थाना बिसरख पुलिस ने 3 बदमाशों को अपने गिरफ्त में लिया है, जो जूम ऐप के जरिए से कार बुक कर उसके बाद गाड़ियों को चुराकर बेच देते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से महिंद्रा थार गाड़ी भी बरामद की है.

क्या है पूरा मामला? 
DCP शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक, शुक्रवार को सुपरटेक ईकोविलेज-1 के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी थार गाड़ी, जो पत्नी के नाम रजिस्टर्ड थी. उन्होंने गाड़ी जूम ऐप के जरिए किराए पर देते थे. 23 दिसंबर 2024 को एक व्यक्ति सूर्यकांत ने ऐप के माध्यम से गाड़ी बुक की थी. इसके बाद जतिन नामक व्यक्ति ने गाड़ी ली और वह लौटाकर नहीं आया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह गैंग इसी तरह के अपराधों में शामिल था. ऐप के जरिए किराए पर ली गई गाड़ियों को बाद में बेच दिया करते थे.

ये भी पढ़ें- Delhi: केजरीवाल जैसा झूठा इंसान नहीं देखा,शाह बोले- कुंभ में डुबकी लगाओ, पाप कट सकें

तीन लोग गिरफ्तार 
वहीं शनिवार को पुलिस को गोपनीय सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने एटीएस गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रशांत ठाकुर, विनय सिरोही और जतिन वोइश के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीड़ित की महिंद्रा थार गाड़ी भी बरामद की है. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस गैंग का सरगना प्रशांत ठाकुर है, जो पहले भी दिल्ली में एक कार चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस अब इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों का ताल्लुक शाहदरा (दिल्ली), स्याना (बुलंदशहर) और देहरादून (उत्तराखंड) से है.