स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने दी चेतावनी, नहीं मानी बात तो 2024 में सरकार बदल देंगे
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने दी चेतावनी, नहीं मानी बात तो 2024 में सरकार बदल देंगे

वहीं कर्मचारियों ने अपनी मुख्य मांगों को गिनवाते हुए कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया तो साल  2024 के चुनाव में सरकार गिराने का काम करेंगे. इससे पहले बड़े आंदोलन किए जाएंगे.

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने दी चेतावनी, नहीं मानी बात तो 2024 में सरकार बदल देंगे

भिवानीः अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने आज पूरे प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में भिवानी में आज शनिवार को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में एकत्रित हुए और शहर में प्रदर्शन करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास स्थान पर पहुंचकर मांगों का ज्ञापन पत्र सौंपा. उनका कहना था कि यदि प्रदेश सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो आने वाली 24 मार्च को अंबाला में बडा आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः AAP के खिलाफ BJP के मेयर ने बोला धावा- शैली को बताया गूंगी गुड़िया, जो आतिशी बताती है वहीं बोलती हैं

वहीं कर्मचारियों ने अपनी मुख्य मांगों को गिनवाते हुए कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, समान काम समान वेतन दिया जाए, हटाए गए कर्मचारियों को वापस लिया जाए, कर्मचारियों का हेल्थ बीमा किया जाए, कौशल रोजगार निगम जैसा ठेका प्रथा बंद की जाए. इस तरह की उनकी विभिन्न मांगे हैं. यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई कर्मचारी साल  2024 के चुनाव में सरकार गिराने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले बड़े आंदोलन किए जाएंगे और 24 मार्च को डिजी हेल्थ हरियाणा अंबाला के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.

(इनपुटः नवीन शर्मा)

Trending news