ध्वजारोहण प्रोग्राम में बोले केजरीवाल- दुनिया के सबसे मेहनती लोग भारत के, इसे नंबर 1 बनाना है
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1295126

ध्वजारोहण प्रोग्राम में बोले केजरीवाल- दुनिया के सबसे मेहनती लोग भारत के, इसे नंबर 1 बनाना है

आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 115 फिट ऊंचे 500 वें तिरंगे का ध्वजारोहण किया. 

ध्वजारोहण प्रोग्राम में बोले केजरीवाल- दुनिया के सबसे मेहनती लोग भारत के, इसे नंबर 1 बनाना है

नई दिल्ली: आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सारे देश में आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मनाया जा रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस अवसर पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. आज मयूर विहार फेज-1 में सीएम ने 115 फिट ऊंचे 500 वें तिरंगे का ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए देश को सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले लोगों का देश बताया. 

Shrikant Tyagi News: खत्म हुई गालीबाज श्रीकांत त्यागी की अकड़, नोएडा पुलिस ने मेरठ से दबोचा

 

सीएम केजरीवाल ने कही ये बातें-
हमें भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है. 
हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारी शान है. 
देश से परिवारवाद, राष्ट्रवाद को खत्म करना है.
विश्व भर में भारत के लोग सबसे ज्यादा मेहनती है. 
सरकारी पैसा देश के गरीबों के रोजगार, शिक्षा और इलाज में खर्च किया जाएगा. 
सबको अच्छी शिक्षा और इलाज मिलेगा. 
मुफ्त शिक्षा देना सरकार का काम. 
कुछ लोग मुफ्त शिक्षा और इलाज की योजना को खत्म करना चाहते हैं. 

CWG 2022 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने गाड़े लट्ठ, 42 उतरे मैदान में 29 मेडल लेकर आए

 

तिरंगा सम्मान समिति का गठन
आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीएम ने दिल्ली में 500 तिरंगे लगाने की बात कही थी, जिससे दिल्ली के सभी लोग इन्हें देखकर देश के लिए आजादी की मतलब और शहीदों की शहादत से सबक ले सकें. इन तिरंगों के रखरखाव और सम्मान के लिए 5 सदस्यीय तिरंगा समिति का गठन भी किया गया है. तिरंगा लगाने के लिए केजरीवाल सरकार ने देश भक्ति बजट में 84 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की हैं. 

 

Trending news