Kejriwal 10 Guarantee: चीन से लेंगे कब्जे वाली जमीन, अग्नीवीरों को पक्की नौकरी और 2 करोड़ रोजगार, केजरीवाल ने दी 10 गारंटी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2244837

Kejriwal 10 Guarantee: चीन से लेंगे कब्जे वाली जमीन, अग्नीवीरों को पक्की नौकरी और 2 करोड़ रोजगार, केजरीवाल ने दी 10 गारंटी

Arvind Kejriwal Guarantee: अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 10 गारंटियां दी हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को ये तय करना है कि उन्हें किसकी गारंटी पर भरोसा है. उन्होंने अपनी गारंटियों में हर साल 2 करोड़ नौकरी, चाइना और अग्नीवीर पर बोला है.

Kejriwal 10 Guarantee: चीन से लेंगे कब्जे वाली जमीन, अग्नीवीरों को पक्की नौकरी और 2 करोड़ रोजगार, केजरीवाल ने दी 10 गारंटी

Arvind Kejriwal 10 Guarantees: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और इंडिया गठबंधन के प्रमुख चेहरों में से एक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 10 गारंटियों का ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि अभी इस गारंटी को केजरीवाल की गारंटी के नाम से ऐलान किया जा रहा है. इस बारे में इंडिया गठबंधन के दलों से नहीं पूछा गया है, लेकिन 'इंडिया' की सरकार बनने के बाद इन गारंटियों को पूरी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि ये गारंटियां देश की विजन हैं. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के पिछले वादों को गिनवाते हुए कहा कि ये लोगों को तय करना है कि लोग अरविंद केजरीवाल की गारंटी या फिर मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हैं.

केजरीवाल की 10 गारंटियां
अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केजीरवाल की 10 गारंटियों का ऐलान किया. इनमें वो 6 गारंटियां भी शामिल थीं, जिनका ऐलान सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित I.N.D.I.A. की महारैली के दौरान किया था. अरविंद केजरीवाल ने जो 10 गारंटियां गिनवाई वो हैं:

अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई 10 गारंटी
1. मुफ्त बिजली
-पूरे देश में 24 घंटे फ्री बिजली का इंतजाम. पावर कट नहीं. गरीबों को फ्री बिजली.

2. शिक्षा
-हर गांव, हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल. हर बच्चे के लिए शिक्षा का इंतजाम.

3. स्वास्थ्य
हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनवाएंगे.

4. राष्ट्र सर्वोपरि
-चीन द्वारा कब्जा किए गए जमीन को वापस लेंगे.

5. देश के जवान
-अग्निवीर योजना को बंद करेंगे. अभी तक भर्ती किए गए अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा.

6. देश के किसान
- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP देंगे.

7. प्रजातंत्र
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा.

8. बेरोजगारी
-बेरोजगारी को भगाने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी. हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां.

9. भ्रष्टाचार
-बीजेपी की वाशिंग मशीन को तोड़ेंगे. ईमानदारों को जेल भेजने की प्रक्रिया का अंत किया जाएगा.

10. व्यापार
- GST का आतंक खत्म किया जाएगा. GST को PMLA से बाहर रखा जाएगा.

Trending news