Delhi News Live Update: दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज को बम की धमकी मिली है. कॉलेज को ये धमकी शाम 4:40 में आई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi News Live Update: दिल्ली में गर्मी से लोग परेशान रात और सुबह को लेकर येलो अलर्ट.
दिल्ली में गर्मी से लोग परेशान
रात और सुबह को लेकर येलो अलर्ट#Delhi #Weather #YellowAlert #IMD #LatestNews @iMANOJSHRI pic.twitter.com/gjeoeQPSbr— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 23, 2024
Haryana News Live Update: हरियाणा में किसका चलेगा नाम, किसका बनेगा काम. क्या किसान यूनियन का समर्थन मिला INLD को मिला ?
Delhi Crime News: दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज को आई बम की कॉल. 4 बजकर 40 मिनट पर ये कॉल मिली है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Delhi News Live Update: दिल्ली BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र. आयोग से की ये बड़ी मांग.
दिल्ली BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र मतदाता की पहचान कर वोट डालने दें- वीरेंद्र सचदेवा #Delhi #BJP #LokSabhaElections2024@BJP4Delhi @Virend_Sachdeva @Rahuulmishr @The_Dharms pic.twitter.com/ZE3YgMUre7
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 23, 2024
Delhi News Live Update: अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी जी के लिए संदेश देना चाहता हूं. मुझे झुकाने के लिए कई कोशिशें कीं, आपने मुझे गिरफ्तार किया, तिहाड़ में प्रताड़ित किया. आपने मुझे तोड़ने के लिए मेरे मां बाप को निशाना बनाया. मेरे पिताजी 85 साल के हैं, क्या आपको लगता है कि मेरे माता पिता गुनाहगार हैं. भगवान सब कुछ देख रहा है.
Lok sabha Election 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा- दिल्ली की जनता BJP के साथ
#WATCH | Delhi: Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "...Delhi is with BJP, Modi ji, we will win all seven seats and Manoj Tiwari ji will be elected with record number of votes..."#LokSabhaelection pic.twitter.com/wycEURfD5A
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Haryana Lok sabha Election 2024: महेंद्रगढ़ के पाली में PM मोदी कर रहे जनसभा को संबोधित
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public gathering in Bhiwani, Haryana.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/gU7gDCEHJ5
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Swati Maliwal Assault Case: आतिशी ने PM मोदी पर साधा निशाना
कभी नहीं सोचा था कि भारतीय राजनीति इतनी नीचे गिर सकती है…
दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर, @ArvindKejriwal के बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित कर के, मोदी जी ने आज मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार कर दी है।
दिल्ली के लोग मोदी जी को माफ़ नहीं करेंगे… pic.twitter.com/ePZZVycKwC
— Atishi (@AtishiAAP) May 23, 2024
Election 2024: BJP प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की मुलाकात
दिल्ली बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की है. मुलाकात में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने बुर्का और फेस मास्क पहनकर आने वाली महिलाओं की पहचान को लेकर ज्ञापन दिया है.
Delhi Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने कहा- INDIA गठबंधन और BJP के बीच कोई मुकाबला नहीं
#WATCH | BJP candidate from West Delhi Lok Sabha constituency Kamaljeet Sehrawat says, "There is no competition as INDI alliance has no ideology, no agenda to work on. We have a report card for 10 years, and a manifesto for 5 years. What PM Modi has worked for be it in economic,… pic.twitter.com/04C76nAMLp
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Swati Maliwal Assault Case: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में CM केजरीवाल पर साधा निशाना
#WATCH | Delhi | Union Minister and BJP candidate from Amethi Lok Sabha seat, Smriti Irani says, "The very fact that Arvind Kejriwal goes on campaign with an assaulter is an indication to you as to where his loyalties lie. With the assaulter in the company of Arvind Kejriwal, can… pic.twitter.com/LwtOkvN9zw
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Swati Maliwal Assault Case: माता-पिता और पत्नी के साथ CM केजरीवाल कर रहे दिल्ली पुलिस का इंतजार
मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूँ। कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम माँगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं - इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी। pic.twitter.com/38Yswozmoi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2024
Haryana: हरियाणा में BJP के खिलाफ लहर- प्रियंका गांधी
#WATCH | Sirsa, Haryana: Congress general secretary Priyanka Gandhi says, "There is a wave against the BJP in Haryana...People are tired of their (BJP) politics...There is too much unemployment, inflation is at its peak...Change will come." pic.twitter.com/Sh8bCHd2Pt
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Swati Maliwal Assault Case:दिल्ली पुलिस आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी- दिल्ली पुलिस सूत्र
Swati Maliwal assault case | Delhi Police will not record statement of the parents of Delhi CM Arvind Kejriwal today: Delhi Police sources
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Swati Maliwal Assault Case: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ को आतिशी ने बताया गलत
#WATCH | Delhi Police to question Arvind Kejriwal's parents today in Swati Maliwal assault case, AAP leader & Delhi minister Atishi says, "...All limits have been crossed as his (Delhi CM Arvind Kejriwal) old and ailing parents have been called for questioning today. Has the PM… pic.twitter.com/1O77BAq1YV
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Haryana Lok Sabha Election 2024:मुख्यमंत्री नायब सैनी फतेहाबाद में करेंगे रोड शो
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज मुख्यमंत्री नायब सैनी फतेहाबाद में भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के पक्ष में रोड शो करेंगे. रोड शो शाम 4 बजे लालबत्ती चौक से शुरू शहर के फव्वारा चौक, जवाहर चौक, गुरु रविदास चौक और डीएसपी रोड से होते हुए पंचायत भवन के समीप समाप्त होगा. इसमें राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी मौजूद रहेंगे.
Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत में ट्रिपल मर्डर
सोनीपत के गांव बिंदरोली से खौफनाक खूनी वारदात सामने आई है, जहां एक ही परिवार से तीन सदस्यों की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. सुबह करीब 6 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या का आरोप मृतक के बड़े भाई पर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं आरोपी भाई फरार है.
Delhi News: AAP नेता आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचीं
#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Atishi arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/DpG0Icchl9
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Delhi Lok Sabha Election 2024:डीसीपी चुनाव सेल, संजय सहरावत ने दी चुनावी तैयारियों की जानकारी
#WATCH | DCP Election cell, Sanjay Sehrawat says, "Delhi Police and Paramilitary personnel will be deployed outside the storage centre and counting centres. The protocol will be followed for bringing & taking the EVMs. A cybercrime monitoring cell has been made keeping in view… pic.twitter.com/6zchvtZSOw
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Delhi Lok Sabha Election 2024:चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने केशवपुरम इलाके में चुनाव प्रचार किया
#WATCH | Delhi: Congress candidate from Chandni Chowk Lok Sabha seat JP Agarwal holds an election campaign in Keshavpuram area. pic.twitter.com/nvGXn6N1MG
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Delhi News: AAP के सीनियर लीडर करेंगे CM केजरीवाल से मुलाकात
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके घर जाएंगे. सुबह करीब 9.30 बजे मुलाकात करने पहुंच सकते हैं पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता.
Delhi Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी अशोक विहार और जगतपुरी में करेंगी रोड शो
मंत्री स्मृति ईरानी आज सुबह 9 बजे अशोक विहार और दोपहर 3 बजे जगतपुरी में रोड शो करेंगी.
Delhi Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नजफगढ़ में करेंगे जनसभा को संबोधित
आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नजफगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में आज होगी CM केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ
स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में आज दिल्ली पुलिस CM केजरीवाल के माता-पिता से भी पूछताछ करेगी, जिसकी जानकारी CM केजरीवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी थी. केजरीवाल के माता-पिता ने पुलिस को सुबह 11:30 बजे आने का समय दिया है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने किया INDIA गठबंधन के 300 सीट जीतने का दावा
#WATCH | Delhi: Congress General Secretary K.C. Venugopal says, "...INDIA Alliance will get a minimum of 300 seats. This is our assessment. We have done very well in South India in these elections. Everyone said that BJP is going to sweep North India or repeat the same number… pic.twitter.com/i41LW52Dhi
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Haryana Lok Sabha Election 2024: आज PM मोदी और प्रियंका गांधी हरियाणा में करेंगे चुनाव प्रचार
छठे चरण में 25 मई को राजधानी दिल्ली और हरियाणा में मतदान होंगे, जिसके लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम 5 बजे से प्रचार थम जाएगा, जिससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज PM मोदी हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनसभा करेंगे तो वहीं प्रियंका गांधी में हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगी.
Rohtak Lok sabha Election 2024: BKU ने रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस को समर्थन देन का किया ऐलान
कांग्रेस और हुड्डा परिवार का गढ़ मानी जाने वाली हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय किसान यूनियन गुरनाम चढूनी ग्रुप से उनके बेटे अशपाल सिंह चढूनी और प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह मंधाना ने रोहतक में कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. इससे पहले भारतीय किसान यूनियन ने कुरुक्षेत्र से इनलो नेता अभय चौटाला और सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा क समर्थन देने का ऐलान किया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.