Delhi AQI News: दिल्ली की हवा लगातार दूसरे दिन भी खराब की स्थिति में ही बनी हुई है. बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 264 पाया गया. वहीं कोहरे के कारण कई ट्रेनों और उड़ानों में भी देरी हो रही है.
Trending Photos
Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से सामने आया है. बुधवार सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 264 दर्ज किया गया, जो एक गंभीर स्थिति को दर्शाता है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस समय स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इस बीच, कोहरे के कारण परिवहन सेवाओं में भी बाधाएं आई हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार के लिए 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है. साथ ही आंधी और बिजली गिरने के कारण येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
इतनी ट्रेनें हुई लेट
कोहरे के कारण दिल्ली की परिवहन व्यवस्था पर भारी असर पड़ा है. घने कोहरे के चलते, दिल्ली आने वाली 9 ट्रेनें समय से देर से पहुंची हैं. इसके अलावा, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है, जिसके कारण कई उड़ानों के समय में देरी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पुलिस की रिश्वतखोरी की बढ़ती घटनाएं, पहले भी पकड़े गए दो सिपाही
इन इलाकों में खराब AQI
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर चिंताजनक बना हुआ है. आनंद विहार (312), रोहिणी (301), और बवाना (314) में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है, जबकि आईटीओ (313) और जहांगीरपुरी (294) जैसे क्षेत्रों में भी प्रदूषण का काफी स्तर खराब है. हालांकि, शादीपुर में AQI 174 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है और थोड़ी राहत प्रदान करता है. हालांकि पिछले सप्ताह के मुकाबले AQI में थोड़ी बहुत सुधार हुआ है, फिर भी प्रदूषण का स्तर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना हुआ है. इसलिए, लोगों को बाहर निकलते समय एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है