Amanatullah Khan News: सतेंद्र जैन, सिसोदिया, संजय सिंह और अब अमनातुल्लाह के पीछे पड़ी BJP, सारे केस फर्जी- CM केजरीवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1910000

Amanatullah Khan News: सतेंद्र जैन, सिसोदिया, संजय सिंह और अब अमनातुल्लाह के पीछे पड़ी BJP, सारे केस फर्जी- CM केजरीवाल

कल आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्लाह खान के आवास पर हुई रेड के बाद आज उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

Amanatullah Khan News: सतेंद्र जैन, सिसोदिया, संजय सिंह और अब अमनातुल्लाह के पीछे पड़ी BJP, सारे केस फर्जी- CM केजरीवाल

Amanatullah Khan Meet Arvind Kejriwal: कल आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्लाह खान के आवास पर हुई रेड के बाद आज उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कल अमानत के घर रेड हुई ये कोई पहला मामला नहीं रेड का जबसे हमारी सरकार बनी 2014 में तबसे हमारे लोगो टारगेट किया जा रहा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया केस में पिछले हफ्ते की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के जज बार-बार पूछ रहे थे कि कोई तो सबूत दो, इनके पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं था. इसका मतलब सारे केस झूठे हैं. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2 साल से हमारे मंत्रियों और बड़े नेताओं को टारगेट किया है सतेंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह को गिरफ्तार किया. अब अमनातुल्लाह खान के घर छापेमारी शुरू की है. उन्होंने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि एक पैसा आपको नहीं मिलेगा. क्योकि ये सारे केस फर्जी है.

ये भी पढ़ें: Delhi News: बीजेपी के स्टार प्रचारक ED और CBI ने शुरू किया अपना काम, हो सकती है संजय सिंह की हत्या- Dilip Pandey

साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के अंदर कोई जांच नहीं होती और अभी हाल में ही इनकी चाल में भी अहंकार नजर आता है. आज देश का माहौल खराब हो रहा है और लोग देश छोड़ छोड़ कर जा रहे हैं, लेकिन इससे आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है. हम मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. हम ईमानदार लोग है, डरने वाले नहीं है.

वहीं विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि छापा मारने आई Ed से मैंने पूछा मेरे ऊपर क्या चार्ज है तो उन्होंने कहा कि 2016 का मामला है. साथ ही कहा कि उन्होंने कोई एफआईआर नहीं दिखाई और मेरे घर 12 घंटे रहे और एक-एक अलमारी और बक्से को खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला. अमानत ने कहा कि मैं 100 गज के मकान में रहता हूं. हमारे घर में चार कमरे हैं और आप खुद चेक कर सकते हैं हम लोग भ्रष्टाचार करने वाले लोग नहीं है.