Adampur By-Election Results 2022: चार बार उपचुनाव पर नतीजा वही, हर बार बिश्नोई परिवार विजयी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1427632

Adampur By-Election Results 2022: चार बार उपचुनाव पर नतीजा वही, हर बार बिश्नोई परिवार विजयी

Adampur By-Election Results 2022: आदमपुर विधानसभा सीट में इससे पहले 3 बार उपचुनाव हुए हैं, साल 1998, 2008 और 2011 में हुए उपचुनाव में भजनलाल परिवार ने जीत हासिल की. इस बार के नतीजों में भी भजनलाल परिवार भव्य जीत हासिल करता नजर आ रहा है.  

Adampur By-Election Results 2022: चार बार उपचुनाव पर नतीजा वही, हर बार बिश्नोई परिवार विजयी

Adampur By-Election Results 2022: हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. 1967 से लेकर 2019 तक इस सीट पर 13 सामान्य और तीन उपचुनाव हुए हैं. आदमपुर में ये चौथा उपचुनाव है. यहां पर 11 बार कांग्रेस, 4 बार हजकां और एक बार बीजेपी को जीत मिली है. 1967 से अब तक इस सीट पर पार्टी कोई भी रही हो जीत भजनलाल परिवार के सदस्यों की हुई है.  

पहली बार 1998 में हुए उपचुनाव
1996 में निर्वाचित भजनलाल ने 1998 में करनाल लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद आदमपुर से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद आदमपुर में पहली बार उपचुनाव हुआ था. तब 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. कुलदीप बिश्नोई ने तब कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए जीत दर्ज की थी. 

ये भी पढ़ें- Adampur By Election Results 2022: आदमपुर उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू, दोपहर तक जारी होगा रिजल्ट

दूसरी बार 2008 में हुए उपचुनाव
हुड्डा सरकार के विधानसभा स्पीकर रघुबीर सिंह कादयान ने दल बदल विरोधी कानून के तहत भजनलाल सहित तीन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था. तब दूसरी बार यहां उपचुनाव हुए थे. दूसरे उपचुनाव में भजलनाल सहित 41 उम्मीदवारों ने इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी. इस उपचुनाव में भी भजलनाल ने जीत दर्ज की थी. 

तीसरी बार 2011 में हुए उपचुनाव
भजनलाल के निधन के बाद कुलदीप ने आदमपुर सीट से त्यागपत्र दे दिया और हिसार लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हो गए. उसके बाद इस सीट पर तीसरी बार उपचुनाव हुए थे, तब कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणूका बिश्नोई सहित 19 उम्मीदवारों ने इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी, तब रेणूका बिश्नोई हजकां से विधायक बनी थीं.

ये भी पढ़ें- Adampur by-election: ये 20 गांव तय करते हैं आदमपुर का अपना विधायक

चौथी बार 2022 में हो रहे उपचुनाव
साल 2019 में आदमपुर सीट से कांग्रेस की टिकट पर कुलदीप बिश्नोई ने जीत दर्ज की थी, लेकिन कुलदीप ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसके बाद इस सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव हुए थे, आज उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. 

22 उम्मीदवार मैदान में
आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई, कांग्रेस से जयप्रकाश (जेपी), AAP उम्मीदवार सतेंद्र सिंह, इनेलो से कुरड़ाराम नंबरदार सहित 22 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी हार-जीत का फैसला आज होगा.