Ghaziabad News: गाजियाबाद में घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, फ्लाईओवर से गिरकर युवक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2596726

Ghaziabad News: गाजियाबाद में घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, फ्लाईओवर से गिरकर युवक की मौत

Accident: गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दुखद घटना घटित हुई. एक बाइक सवार युवक, जो घने कोहरे के कारण ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, फ्लाईओवर से गिरकर युवक की मौत

Ghaziabad News: गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दुखद घटना घटित हुई. एक बाइक सवार युवक, जो घने कोहरे के कारण ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक की पहचान
मृतक की पहचान 38 वर्षीय अवधेश कुमार के रूप में हुई, जो बिहार के भागलपुर का निवासी था. वह लोहा मंडी के एक गोदाम में काम करता था और शुक्रवार रात नौकरी के बाद अपने घर लौट रहा था. घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिससे अवधेश की बाइक अनियंत्रित हो गई. यह आशंका जताई जा रही है कि किसी वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह फ्लाईओवर से नीचे गिर गया.अवधेश की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में कोहराम मच गया है.वह शादीशुदा था और उसके छोटे बच्चे भी हैं. 

ये भी पढ़ें: AAP लगाएगी हैट्रिक या किसी और को मिलेगी जीत, कभी कांग्रेस का गढ़ रही थी ओखला की सीट

गाजियाबाद से सामने आई एक और घटना 
वहीं इसी बीच, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक और घटना सामने आई है. एक युवक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और जब पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. मोहननगर निवासी प्रणव सिंह ने बताया कि वह मंगलवार को नोएडा सेक्टर-62 जा रहे थे, तभी शिप्रा पुलिस चौकी के पास एक युवक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारी. टक्कर के बाद जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और मौके से फरार हो गया. पीड़ित ने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया. इंदिरापुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!