Delhi Kanjhawala Accident: कंझावला केस में दिल्ली पुलिस की 92 सेकेंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दूसरी लड़की को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow11512657

Delhi Kanjhawala Accident: कंझावला केस में दिल्ली पुलिस की 92 सेकेंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दूसरी लड़की को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

Delhi Police Press Conference: कंझावला केस में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मृतका अंजलि की दोस्त निधि को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी, लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.

Delhi Kanjhawala Accident: कंझावला केस में दिल्ली पुलिस की 92 सेकेंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दूसरी लड़की को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

Delhi Kanjhawala Girl Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कंझावला सड़क हादसे में नया मोड़ आ गया है और अब इसमें मृतका अंजलि के अलावा उसकी दोस्त निधि का नाम सामने आया है, जो एक्सीडेंट के समय स्कूटी पर पीछे बैठी थी. इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने की है और बताया है कि उसे चोट नहीं आई है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने बताया कि निधि को ट्रेस कर लिया गया है और वो पूछताछ में सहयोग कर रही है.

दिल्ली पुलिस की '92 सेकेंड' की प्रेस कॉन्फ्रेस

मामले की जानकारी देने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सिर्फ 92 सेकेंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली के स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने अपनी बात रखी और मृतका अंजलि की दोस्त निधि की जानकारी दी,  लेकिन इस दौरान दिल्ली के स्पेशलसीपी ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.

जांच में सहयोग कर रही है दूसरी लड़की: दिल्ली पुलिस

दिल्ली के स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, 'सुल्तानपुरी की घटना में एक नया तथ्य सामने आया है, जिसके अनुसार घटना के समय मृतका के साथ एक और लड़की थी. उसके मुताबिक घटना के समय वो थी. उसे कोई चोट नहीं आई थी और वो उठ कर वहां से चली गई थी. अब हमारे पास एक चश्मदीद है.'

सागर प्रीत हुड्डा ने आगे बताया, 'वे पुलिस का सहयोग कर रही है. उसका बयान लिया जा रहा है. ये आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा. जांच जारी है. दिल्ली पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर लेगी. अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.'

दिल्ली में नए साल पर दिल दहलाने वाली घटना

नए साल के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था. दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक स्कूटी सवार लड़की को कार सवार आरोपियों ने टक्कर मार दी और करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा, जिसके बाद लड़की की मौत हो गई. पुलिस को लड़की की लाश कंझावला में बिना कपड़ों के मिली. वारदात में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Trending news