कोरोना संकट काल में बड़ी संख्या में लोगों के सामने खाने-पीने की दिक्कत है. केंद्र और राज्य सरकारें सस्ते दामों पर गरीब लोगों को राशन का सामान उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना संकट काल में बड़ी संख्या में लोगों के सामने खाने-पीने की दिक्कत है. केंद्र और राज्य सरकारें सस्ते दामों पर गरीब लोगों को राशन का सामान उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रही हैं. केंद्र सरकार ने यहां तक कहा है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन दिया जाए. लेकिन इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर दाल घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: Lockdown 4.0: क्या मिलेगी राहत, कहां रहेगी पाबंदी, नियम पढ़कर घर से निकलिए
मनोज तिवारी ने रविवार को एक वीडियो संदेश के जरिए ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मोदी सरकार इस लॉकडाउन में जिनके राशन कार्ड हैं या जिनके राशन कार्ड नहीं हैं, उन सबके लिए मुफ्त में गेंहू, चावल और दाल भी दे रही है. मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि दिल्ली में दाल नहीं मिल रही है और मजदूरों का पलायन हो रहा है. पलायन करते हुए उनकी एक ही लाइन है कि हम कैसे खाना खाएं. आपको जानकारी देते हुए दुख हो रहा है कि दिल्ली सरकार 17 मई के 5 दिन पहले 7 हजार 250 मीट्रिक टन दाल उठा चुकी है. लेकिन दाल बंटी नहीं. तो सवाल उठता है कि क्या दाल घोटाला हुआ है. क्या ये दाल कहीं जान बूझकर रखी गई है. मैं अरविंद केजरीवाल जी से कहना चाहता हूं कि आप इस पर तुरंत एक्शन लें और लोगों को वो दाल मुहैया करवाएं. जो किसी गरीब के घर में उसका साधन हो सकती है.'
.@ArvindKejriwal जी 7250000 किलो दाल @narendramodi सरकार से लेकर आप ने बाँटी क्यों नही? #दालमेंकुछकालाहै pic.twitter.com/ehzMRsfW5E
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 17, 2020
मनोज तिवारी द्वारा दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर लगाया गया ये आरोप बहुत ही गंभीर है क्योंकि दिल्ली से बहुत बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने पलायन किया है और ये अभी भी जारी है. हालांकि आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल की तरफ मनोज तिवारी के इस आरोप पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
LIVE TV