Cyclone Dana Latest News: चक्रवात 'दाना' के केंद्र के आसपास हवा की अधिकतम निरंतर रफ्तार लगभग 80 किमी प्रति घंटे से 90 किमी प्रति घंटे तक है, जो बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे भी हो रही है.
Trending Photos
Cyclone Dana Updates in Hindi: ओडिशा के तट पर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के पहुंचने की प्रक्रिया (लैंडफॉल) शुक्रवार सुबह पूरी हो गई. 'दाना' को यहां पहुंचने में कम से कम साढ़े 8 घंटे का समय लगा. आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के प्रभाव से हवाओं की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी और बाद में यह कमजोर हो कर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. अब इसके उत्तरी ओडिशा से होते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे अवदाब में तब्दील होने की संभावना है.
IMD ने कहा कि 25 अक्टूबर को ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 400 से अधिक रेलगाड़ियों को रद्द और उड़ानों को निलंबित कर दिया गया. हालांकि, कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से अब उड़ानों का संचालन शुरू हो गया है.
चक्रवात 'दाना' को खरगे और राहुल गांधी ने बताया गंभीर प्राकृतिक आपदा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा से उठे चक्रवात दाना को संकट की घड़ी बताया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार से हर संभव मदद पहुंचाने का आग्रह किया है. X पर मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, 'ओडिशा में चक्रवात दाना के आने और पश्चिम बंगाल तथा अन्य पूर्वी तटीय क्षेत्रों पर इसके प्रभाव के कारण अत्यधिक तैयारी और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है. केंद्र सरकार को प्रभावित राज्यों को व्यापक सहायता प्रदान करनी चाहिए, तथा जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक निवारक और आपातकालीन उपाय करने चाहिए. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे जरूरतमंद लोगों की सहायता करें.'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पर लंबे पोस्ट में दाना को लेकर फिक्र, केंद्र से अपेक्षा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील थी. उन्होंने लिखा, 'चक्रवात दाना का ओडिशा के तटों पर आगमन, पश्चिम बंगाल और अन्य पूर्वी तट के प्रदेशों में इसका असर और मौसम विभाग की चेतावनी एक गंभीर प्राकृतिक आपदा का अंदेशा है. प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से आग्रह है कि वो प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं को सुरक्षित दायरे में रखें.' उन्होंने आगे लिखा, 'केंद्र सरकार से अपेक्षा है कि वो इस संकट की घड़ी में प्रभावित राज्यों को पूर्ण सहायता प्रदान करे. नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा के लिए और किसी भी तरह के नुकसान की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए. कांग्रेस के साथियों से अनुरोध है कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए राहत कार्यों में प्रशासन की पूरी मदद करें. इस संकट का देश को एकजुट हो कर सामना करना है.
Cyclone Dana: ओडिशा में 'जीरो कैजुअल्टी'
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा, 'चक्रवाती तूफान दाना ने 24 और 25 अक्टूबर की रात को भीतरकनिका और धामरा तटों के बीच दस्तक दी. यह प्रक्रिया आज सुबह 7:00 बजे तक जारी रही... सतर्क प्रशासन और तैयारियों के कारण कोई हताहत नहीं हुआ. सरकार का 'शून्य हताहत' का लक्ष्य हासिल हो गया है. लगभग 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 6,000 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है.'
#WATCH | Odisha CM Mohan Charan Majhi says, "#CycloneDana made landfall on the intervening night of October 24 and 25 between Bhitarkanika and Dhamra coasts. This process continues till 7:00 am, today... Due to vigilant administration and preparedness, there has been no… pic.twitter.com/CuRCeuCtTA
— ANI (@ANI) October 25, 2024
ओडिशा: चक्रवाती तूफान के कारण भद्रक के धामरा के तटीय गांवों में सड़कें बंद हो गई हैं. स्थानीय लोगों को सड़कों पर गिरे पेड़ों को साफ करते देखा जा सकता है. सड़कें बंद हैं और कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
Cyclone Dana: भद्रक में पेड़ उखड़े, रास्ता साफ करने में लगे कर्मचारी
ओडिशा: भद्रक के धामरा में तेज़ हवाओं और बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए हैं, इसलिए अग्निशमन सेवा दल द्वारा सड़कें साफ की जा रही हैं. ओडिशा अग्निशमन सेवा के दीपक कुमार ने ANI से कहा, 'यहां कई पेड़ उखड़ गए हैं, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. सबसे पहले, हम एनएच और अन्य सड़कों को साफ़ करेंगे और फिर हम आवासीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेंगे. हमारी दो टीमें धामरा में काम कर रही हैं. अभी तक हमारे पास किसी भी गंभीर नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं है.'
#WATCH | Odisha | #CycloneDana | Roads are being cleared by the fire services team as trees are uprooted in Bhadrak's Dhamra due to gusty winds and rain pic.twitter.com/xAhkhCshOz
— ANI (@ANI) October 25, 2024
Cyclone Dana Live: ओडिशा सीएम लगातार कर रहे निगरानी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भुवनेश्वर में राजीव भवन में चक्रवात 'दाना' की लैंडफॉल के बाद की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. माझी के अनुसार, अब तक लगभग 5.84 लाख लोगों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाया गया है.
#WATCH | Odisha CM Mohan Charan Majhi monitoring the post-landfall situation of #CycloneDana at Rajiv Bhavan, in Bhubaneswar pic.twitter.com/ZqWXLm38uL
— ANI (@ANI) October 25, 2024
चक्रवात दाना: IMD ने दिया अपडेट
भुवनेश्वर स्थित IMD केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने ANI से कहा, 'अब यह (दाना) धामरा से लगभग 15 किमी उत्तर और भितरकनिका से 30 किमी उत्तर-पश्चिम में है... वर्तमान तीव्रता एक गंभीर चक्रवाती तूफान है और हवा की गति 100-110 किमी/घंटा है... भूमि पर पहुंचने की प्रक्रिया जारी है... यह अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी. यह उत्तर ओडिशा से होते हुए पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और धीरे-धीरे एक चक्रवाती तूफान में कमजोर हो जाएगा.'
THE SEVERE CYCLONIC STORM “DANA” (PRONOUNCED AS DANA) MOVED NORTH-NORTHWESTWARDS WITH A SPEED OF 10 KMPH AND LAY CENTRED AT 0530 HRS IST OF TODAY, THE 25TH OCTOBER, OVER NORTH COASTAL ODISHA NEAR LATITUDE 21.00° N AND LONGITUDE 86.85°E, ABOUT 20 KM NORTH-NORTHWEST OF DHAMARA AND… pic.twitter.com/9kXpXmTxUz
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2024
120 KMPH तक पहुंच सकती है हवा की रफ्तार: IMD
भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने PTI को बताया, 'इसकी शुरुआत चक्रवाती परिसंचरण के बाहरी बादल के प्रवेश के साथ हुई. जब इसका केंद्र जमीन पर पहुंचेगा, तो हवा की गति 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है.'
#WATCH | Odisha: Gusty winds and heavy downpour cause destruction in Dhamra, Bhadrak
The landfall process of #CycloneDana underway pic.twitter.com/1tILknoZyK
— ANI (@ANI) October 25, 2024
Cyclone Dana: कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ानें बंद
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर कोलकाता हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम से 15 घंटे के लिए उड़ानों को स्थगित कर दिया गया. उड़ानों को शुक्रवार सुबह नौ बजे बहाल किया जाना है. इस बीच, हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि कोलकाता हवाई अड्डे से अंतिम उड़ान के रवाना होने के बाद टर्मिनल भवन के सभी प्रवेश और निकास द्वारों को सील कर दिया गया है.
चक्रवात ‘दाना’: भुवनेश्वर में ट्रेन रद्द, उड़ानें निलंबित
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर 25 अक्टूबर को सुबह 8 बजे तक उड़ान संचालन को निलंबित करने का फैसला किया है. अधिकारी ने कहा कि उड़ान 15 घंटे तक निलंबित रहने के दौरान, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की लगभग 40 उड़ानें प्रभावित होंगी. राज्य सरकार ने 23 से 25 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं.
चक्रवात 'दाना पर ISRO की भी नजर
इसरो के उपग्रह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ पर नजर रखे हुए हैं. आपदा प्रबंधन प्रयासों में सहायता के लिए तात्कालिक रूप से आंकड़ा उपलब्ध कराया जा रहा है. उसने कहा कि ईओएस-06 और भूस्थैतिक उपग्रह इनसेट-3डीआर नियमित रूप से चक्रवात की स्थिति पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान कर रहे हैं. (एजेंसी इनपुट्स)