Coronavirus Update: भारत में 2 दिन में आए इतने नए मामले, 24 घंटे में 36 लोगों ने तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow11274312

Coronavirus Update: भारत में 2 दिन में आए इतने नए मामले, 24 घंटे में 36 लोगों ने तोड़ा दम

Coronavirus New Cases: कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले 2 दिनों में 26.8 फीसदी गिरावट आई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 14830 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान वायरस की वजह से 36 लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus Update: भारत में 2 दिन में आए इतने नए मामले, 24 घंटे में 36 लोगों ने तोड़ा दम

Coronavirus Updates in India: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले 2 दिनों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है और नए मामले 26.8 फीसदी कम हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 14830 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान वायरस की वजह से 36 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 39 लाख 20 हजार 251 हो गई है, जबकि अब तक 526110 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 करोड़ 32 लाख 46 हजार 829 लोगों ने इस वायरस को मात दी है.

  1. 24 घंटे में कोविड-19 के 14830 नए मामले दर्ज किए गए हैं
  2. 2 दिन में कम हुए कोरोना के 26.8 फीसदी नए मामले
  3. 1.5 लाख से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

2 दिन में कम हुए 26.8 फीसदी नए मामले

कोविड-19 के नए मामलों में पिछले दो दिनों में 26.8 फीसदी की कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले सोमवार (25 जुलाई) को देशभर में 16866 लोग वायरस से संक्रमित हुए थे, जबकि रविवार को 20279 नए मामले सामने आए थे.

1.5 लाख से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18159 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है. देश में 1 लाख 47 हजार 512 मरीजों का इलाज (Covid-19 Active Case) चल रहा है.

अब तक दी जा चुकी है 202 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीन को बड़ा हथियार माना जा रहा है और देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 202 करोड़ 50 लाख 57 हजार 717 डोज दी जा चुकी है. इसमें से 30 लाख 42 हजार 476 डोज पिछले 24 घंटे में दी गई है.

दिल्ली में 24 घंटे में कोविड-19 के 463 नए केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 463 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 609 मरीज ठीक भी हुए हैं और कोरोना के एक्टिव केस 2548 हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news