Covid-19: एक बार फिर डराने लगा है कोरोना वायरस, 24 घंटे में 38 प्रतिशत बढ़ गए नए केस
Advertisement
trendingNow11658870

Covid-19: एक बार फिर डराने लगा है कोरोना वायरस, 24 घंटे में 38 प्रतिशत बढ़ गए नए केस

Coronavirus in India: 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस से 10542 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान 27 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद कोविड-19 से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 63562 पहुंच गई है.

Covid-19: एक बार फिर डराने लगा है कोरोना वायरस, 24 घंटे में 38 प्रतिशत बढ़ गए नए केस

Covid-19 Cases rise 38 percent in India: भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामलों में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के 10542 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार (18 अप्रैल) को देशभर में 7633 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए थे. इस हिसाब से 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामले देशभर में 38 प्रतिशत केस बढ़ गए हैं.

24 घंटे में किस राज्य में आए कितने केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं और राज्य में 2041 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा लोग दिल्ली में संक्रमित हुए हैं, जहां 1537 लोग महामारी की चपेट में आए हैं. इसके बाद हरियाणा में 965 और महाराष्ट्र में कोविड-19 के 949 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 818, छत्तीसगढ़ में 531 और तमिलनाडु में 527 नए मामले सामने आए हैं.

24 घंटे में कोरोना संक्रमित 38 मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 38 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. संक्रमण से 38 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 531190 हो गई है.

कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63562 हुई

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत और साप्ताहित दर 5.1 प्रतिशत है. देश में अभी 63562 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,42,50,649 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |

Trending news