Coronavirus 4th Wave: देश में ओमिक्रॉन के 4 सब-वेरिएंट बढ़ा रहे संक्रमण, बढ़ा चौथी लहर का खतरा, ये लक्षण दिखे तो तुरंत हो जाएं सावधान
Advertisement
trendingNow11228773

Coronavirus 4th Wave: देश में ओमिक्रॉन के 4 सब-वेरिएंट बढ़ा रहे संक्रमण, बढ़ा चौथी लहर का खतरा, ये लक्षण दिखे तो तुरंत हो जाएं सावधान

New Omicron subvariants increasing infections of Covid-19: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के नए सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

 

Coronavirus 4th Wave: देश में ओमिक्रॉन के 4 सब-वेरिएंट बढ़ा रहे संक्रमण, बढ़ा चौथी लहर का खतरा, ये लक्षण दिखे तो तुरंत हो जाएं सावधान

Coronavirus New Omicron Subvariants increasing infections: भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोविड-19 के नए मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए देश में कोविड-19 की चौथी लहर (Covid-19 4th Wave) की आशंका जताई जाने लगी है. पिछले एक सप्ताह में महाराष्ट्र और केरल के अलावा दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी आई है.

देश में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट की हुई पुष्टि

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के नए सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने बीए.4 सब-वेरिएंट (BA.4 Sub-Variant) के तीन और बीए.5 सब-वेरिएंट (BA.5 Sub-Variant) के एक मामले की पुष्टि की है.

काफी संक्रामक हैं दोनों सब-वेरिएंट

नए सब-वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Varinat) के ही रूप हैं, जो इस साल जनवरी में पहली बार साउथ अफ्रीका में पाए गए थे. बीए.5 अब तक 47 देशों में और BA.4 अब तक 42 देशों में पाया गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये दोनों सब-वेरिएंट काफी ज्यादा संक्रामक हैं और भारत में भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले सकते हैं. इसके बाद संक्रमित लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि वेरिएंट का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- India Covid Update: नहीं थम रहा कोरोना! नए केसों में 23.4 फीसदी उछाल, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित

सबसे ज्यादा तेजी से फैल रहे हैं ये 2 सब-वेरिएंट

रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते मामलों के पीछे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए.2 और बीए.2.38 (Omicron BA.2 an BA.2.38) है. देशभर में आ रहे नए मामलों में करीब 60 प्रतिशत मामले बीए.2 के और करीब 30 प्रतिशत मामले बीए.2.38 के सामने आ रहे हैं. वहीं, बीए.4 और बीए.5 के मामले 10 प्रतिशत से कम हैं.

ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों में दिख रहे हैं ये लक्षण

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Coronavirus Omicron Variant) और उसके सब-वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है, लेकिन इसके लक्षण सामान्य हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह नया वेरिएंट नहीं है, इसलिए ओमिक्रॉन संक्रमण के दौरान देखे गए लक्षण ही इसमें नजर आ रहे हैं. इसमें सामान्य लक्षण गले में खराश, बुखार, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द और थकान हैं। गंध और स्वाद का नुकसान जो आमतौर पर कोविड-19 संक्रमण की पिछली लहरों के दौरान देखा गया था ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट में नहीं देखा गया है.

महाराष्ट्र के कोरोना मामलों ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं, जबकि केरल में संक्रमण दर लगातार बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार (21 जून) शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 3659 नए मामले सामने आए थे, जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.36% दर्ज किया गया. वहीं केरल में मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 17.76% दर्ज किया गया और कोविड-19 के 2609 नए केस दर्ज किए गए. इससे पहले सोमवार (20 जून) को केरल में 2786 नए मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 16.08 प्रतिशत पाया गया था.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news