Congress Candidate List: केजरीवाल ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री और संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित को हराया था. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया गया है. वह पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और गुरुवार को कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अहम नाम है पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का, जिनको नई दिल्ली सीट से टिकट दिया गया है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विधायक हैं.
केजरीवाल ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री और संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित को हराया था. यह उनकी पारंपरिक सीट रही है जहां से साल 2013 से वह तीन बार लड़े हैं और हर बार जीते हैं. हालांकि आप ने अब तक इस सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
बादली से लड़ेंगे देवेंद्र यादव
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया गया है. वह पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है,जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा से होगा. राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर से लड़ेंगी.
Congress releases first list of 21 candidates for Delhi elections.
Delhi Congress chief Devender Yadav to contest from Badli, Ragini Nayak from Wazirpur, Sandeep Dikshit from New Delhi, Abhishek Dutt from Kasturba Nagar. pic.twitter.com/ceb8QcGCkK
— ANI (@ANI) December 12, 2024
इनके अलावा नरेला से अरुणा कुमारी, बुरारी से मंगेश त्यागी और आदर्श नगर से शिवानी सिंघल को मैदान में उतारा गया है. सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नांगलोई जाट से रोहित चौधरी, शालीमार बाग से प्रवीण जैन को टिकट दिया गया है.
21 नामों को दी थी मंजूरी
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गुरुवार शाम को इन 21 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी थी. सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल और तिलक नगर से पी.एस. बावा को कांग्रेस ने टिकट दिया है। द्वारका से आदर्श शास्त्री, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजिंदर तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद से अली मेंहदी चुनाव लड़ेंगे.
चुनाव की दिल्ली में तैयारियां तेज
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है लेकिन दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में हो सकते हैं. दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में हुए थे, जिनमें 8 फरवरी को मतदान हुआ था और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे. आप ने विधानसभा की 70 सीटों में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली थी.