2014 में अडानी 609वें अमीर थे, फिर जादू हुआ और वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए- राहुल गांधी
Advertisement
trendingNow11561730

2014 में अडानी 609वें अमीर थे, फिर जादू हुआ और वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, 'अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में साल 2014 में 609 नंबर पर थे, फिर जादू हुआ और दूसरे नंबर पर पहुंच गए. यात्रा के दौरान लोगों ने पूछा कि ये इतने सफल कैसे हो गए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इनका क्या रिश्ता है.' इतना कहने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ गौतम अडानी की तस्वीर को सांसदों के सामने रखी.

2014 में अडानी 609वें अमीर थे, फिर जादू हुआ और वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए- राहुल गांधी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, अग्निवीर योजना को सेना पर सरकार ने थोपने का काम किया. सेना इस योजना से परेशान है. युवाओं में इस योजना को लेकर डर है. अग्निवीर, बेरोजगारी, महंगाई, किसान, ये शब्द राष्ट्रपति के अभिभाषण में थे ही नहीं. जनता कुछ कह रही है और राष्ट्रपति के अभिभाषण में इनका जिक्र तक नहीं है.

उन्होंने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे हिंदुस्तान में एक नाम सुनने को मिला और वो है अडानी. इस नाम के बारे में लोग जिक्र करके पूछते थे कि अडानी किसी भी बिजनेस में घुस जाते हैं और सफल हो जाते हैं, फेल नहीं होते. ये कैसे संभव है. पहले ये एक-दो बिजनेस में थे, आज ये 10 बिजनेस में काम कर रहे हैं.'

राहुल गांधी ने कहा, 'अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में साल 2014 में 609 नंबर पर थे, फिर जादू हुआ और दूसरे नंबर पर पहुंच गए. यात्रा के दौरान लोगों ने पूछा कि ये इतने सफल कैसे हो गए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इनका क्या रिश्ता है.' इतना कहने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ गौतम अडानी की तस्वीर को सांसदों के सामने रखी.

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं अडानी और मोदी के रिश्ते के बारे में बताता हूं. अडानी मोदी के वफादार रहे हैं. जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली आते हैं फिर असली जादू शुरू होता है. भारत ने एयरपोर्ट को विकसित करने का प्लान तैयार किया. इसके लिए रूल था कि अगर कोई एयरपोर्ट बिजनेस में नहीं है तो उसे ले नहीं सकता. लेकिन इस नियम को मोदी सरकार ने बदला और 6 एयरपोर्ट अडानी को सौंप दिए गए.'

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news