Udit Raj Tweet: कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे (PM Modi Kedarnath Visit) को लेकर विवादित ट्वीट किया है और कहा है कि आरएसएस किसी और को पीएम बनाए.
Trending Photos
Udit Raj Controversy: अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे (PM Modi Kedarnath Visit) और आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है.
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर उदित राज का ट्वीट
कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने फिर विवादित बयान दिया है और कहा है कि आरएसएस किसी और को पीएम बनाए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'प्रयागराज में RSS चिंतित है कि धर्मांतरण हो रहा है. पीएम मोदी आज छठी बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे. आज कल ज्यादतर समय तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं. RSS मोदीजी को पूरा समय हिंदू धर्म की कुरीतियों को खत्म करने में लगाएं ताकि धर्मांतरण रुके और पीएम किसी और को बनाएं.'
प्रयाग राज में RSS चिंतित है कि धर्मांतरण हो रहा है। पीएम मोदी आज छठे बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे। आज कल ज्यादतर समय तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं। RSS मोदी जी को पूरा समय हिन्दू धर्म की कुरीतियों को ख़त्म करने में लगाएं ताकि धर्मांतरण रुके और पीएम किसी और को बनाएं।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 21, 2022
उदित राज के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार
उदित राज (Udit Raj) के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा है कि गुजरात चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच एक प्रतियोगिता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'एक और नमूना! शिवराज पाटिल से लेकर उदित राज तक. ये बयान संयोग नहीं हैं. ये वोटबैंक का प्रयोग और उद्योग हैं. गुजरात चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच एक प्रतियोगिता है कि कौन अपनी कट्टर हिंदू नफरत से वोटबैंक का ध्रुवीकरण कर सकता है.'
Yet another specimen! From Shivraj Patil to Udit Raj- these statements are not a sanyog- they are a votebank ka prayog and udyog - Before Gujarat elections there is a competition between AAP & Congress on who can polarise votebank more by their rabid Hindu Hatred! pic.twitter.com/mItfHzrCxO
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 21, 2022
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिया था बयान
इससे पहले उदित राज (Udit Raj) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को लेकर विवादित बयान दिया था और कहा था कि ऐसी राष्ट्रपति किसी देश को ना मिले. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले. चमचागिरी की भी हद्द है. कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर