Ghaziabad New Circle Rates: सर्कल रेट पहले 8 अगस्त को लागू होने थे लेकिन डीएम ने इसे होल्ड कर दिया. आपत्ति दर्ज कराने वाले कुछ लोगों का कहना था कि उनकी जमीन का रेट ज्यादा है लेकिन प्रस्तावित में कम कर दिया गया है. इस अंतर की समीक्षा होने के बाद सर्कल रेट पर फैसला किया गया.
Trending Photos
Ghaziabad Circle Rates: गाजियाबाद में रहने वालों की जेब और ढीली होने वाली है. बुधवार से दुकान, घर, फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री कराना महंगा हो गया है. सर्कल रेट में 7 साल के बाद भारी इजाफा किया गया है. इसके तहत 8 से 22 प्रतिशत तक रेट्स बढ़ाए गए हैं.
इस मामले में रजिस्ट्रार को आदेश दे दिए गए हैं. डीएम ने कहा है कि अब नए रेट पर ही रजिस्ट्री होगी. इससे पहले साल 2015 में 5 से 7 प्रतिशत तक सर्कल रेट बढ़ाए गए थे. उसके बाद कोरोना महामारी और मंदी के कारण इस पर फैसला नहीं हो पाया था. जो नया सर्कल रेट लागू किया गया है, उस पर 42 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसका डीएम राकेश कुमार सिंह की अगुआई में बनी कमेटी ने उसका निपटारा किया था.
42 लोगों ने दर्ज कराईं आपत्तियां
सर्कल रेट तय करने से पहले जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में डिमांड सर्वे कराया. इसके बाद सर्कल रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया. इसके लिए आम जनता से सुझाव और आपत्तियां भी मांगी गई थीं, जिसके बाद 42 लोग आगे आए और उन्होंने आपत्तियां दर्ज कराईं. बता दें कि सर्कल रेट पहले 8 अगस्त को लागू होने थे लेकिन डीएम ने इसे होल्ड कर दिया. आपत्ति दर्ज कराने वाले कुछ लोगों का कहना था कि उनकी जमीन का रेट ज्यादा है लेकिन प्रस्तावित में कम कर दिया गया है. इस अंतर की समीक्षा होने के बाद सर्कल रेट पर फैसला किया गया.
ये कॉलोनियां हो गईं महंगी
जो लोग ख्वाब देख रहे थे कि वे दिल्ली के करीब ही घर ले लेंगे, उनकी उम्मीदों को झटका लगा है. गाजियाबाद के आसपास की कॉलोनियों में 12 से 22 प्रतिशत तक सर्कल रेट में बढ़ोतरी की गई है. इसके तहत सूर्यनगर चंद्र नगर, वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, गांधीनगर, कविनगर, आरडीसी, नेहरू नगर सेकिंड जैसे इलाकों में भूमि के सर्कल रेट में बढ़ोतरी हुई है.
ये लोग यूज कर सकेंगे पुराने स्टैंप पेपर
अगर कोई शख्स अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना चाह रहा है और पहले ही स्टैंप पेपर खरीद चुका है तो उनको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. वह पहले से खरीदा स्टैंप पेपर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन भूमि के नए सर्किल रेट के हिसाब से उन्हें जरूरत पड़ने पर और स्टैंप पेपर रजिस्ट्री के दौरान लगाने होंगे.
कहां कितने बढ़े रेट
पुराना रेट नया रेट
वैशाली 67500-81000 71000-85000
इंदिरापुरम 66500-80000 69800-84000
वसुंधरा 56500-70000 59300-73000
कविनगर 46000-52000 55200-62400
गांधीनगर 46000-51000 55200-60000
सूर्यनगर 80000-90000 84000-101000
कौशांबी 72500-90000 76000-95000
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर