Parliament Budget Session: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Advertisement
trendingNow12054586

Parliament Budget Session: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget Session: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट होगा और इसके बाद सरकार को लोकसभा चुनाव के मैदान में जाना है.

Parliament Budget Session: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Parliament Budget Session News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, संसद का आगामी बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और इसके 9 फरवरी तक चलने की संभावना है.

बजट सत्र की शुरुआत, 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति दोनों सदनों - लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 31 जनवरी को ही सरकार द्वारा दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा.

1 फरवरी को पेश होगा बजट
बजट सत्र के दूसरे दिन, 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. चूंकि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट होगा और इसके बाद सरकार को लोकसभा चुनाव के मैदान में जाना है. इसलिए यह कहा जा रहा है कि इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और देश के गरीबों के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर सकती है अथवा पहले से चलाई जा रही योजनाओं की राशि में बढ़ोतरी का भी ऐलान कर सकती है.

बताया जा रहा है कि सरकार किसानों को दी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाने की घोषणा सहित कई बड़े ऐलान भी अंतरिम बजट में कर सकती है.

ट्यूलिप के फूल अपने सदाबहार रंगों के साथ करेंगे सांसदों का स्वागत
आगामी बजट सत्र के दौरान सदाबहार रंगों में खिले हुए ट्यूलिप सांसदों और आगंतुकों का स्वागत करेंगे क्योंकि नवनिर्मित संसद भवन में इसके 3,000 पौधे लगाए गए हैं. राजनिवास के अधिकारियों ने  बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बातचीत के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध किया कि नए संसद भवन में ट्यूलिप लगाए जाएं।

अधिकारियों ने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने संसद सचिवालय को 3,000 ‘ट्यूलिप बल्ब’ (कंद) उपलब्ध कराए हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि जब आगामी संसद का बजट सत्र आयोजित होगा तब तक ट्यूलिप खिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'सांसदों और आगंतुकों का समान रूप से पहली बार ट्यूलिप द्वारा स्वागत किया जाएगा.'

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news