Board exams: बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को जगाएंगे मंदिर और मस्जिद, सरकार ने बनाया ये अनोखा प्लान
Advertisement
trendingNow11501448

Board exams: बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को जगाएंगे मंदिर और मस्जिद, सरकार ने बनाया ये अनोखा प्लान

Board exams 2023: बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को जगाने के लिए हरियाणा सरकार ने मंदिरों, मस्जिदों से ‘अलार्म’ बजाने को कहा है. आइये जानते हैं ये पूरा मामला क्या है.

Board exams: बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को जगाएंगे मंदिर और मस्जिद, सरकार ने बनाया ये अनोखा प्लान

Board exams 2023: आगामी मार्च में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूलों के उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार लाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को जल्दी जगाने के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों से ‘अलार्म’ बजाने को कहा है. 

राज्य के शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूल अधिकारियों से भी कहा है कि वे माता-पिता से अपने बच्चों को सुबह 4:30 बजे जगाने के लिए कहें, ताकि सुबह के समय का उपयोग बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए किया जा सके.

सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेजे गए पत्र में विभाग ने इस बात पर जोर दिया कि अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा एक संयुक्त योजना बनाई जाए, ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए कुछ अतिरिक्त घंटे मिल सकें.

इसमें कहा गया कि शिक्षक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए भी पूछताछ करेंगे कि छात्र जाग गए हैं और पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं. पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर अभिभावक सहयोग नहीं कर रहे हैं, तो इसे स्कूल प्रबंधन समिति के संज्ञान में लाया जाए.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की ज़रूरत नहीं

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news