Miss Himalaya Beauty Pageant 2024: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकी चिन्मयी दास ने मिस हिमालय सौंदर्य प्रतियोगिता 2024 के प्रतिष्ठित खिताब और ताज को अपने नाम किया है. जो कि मूल रूप से असम के कामरूप की निवासी है.
Trending Photos
Miss Himalaya Beauty Pageant 2024: पटना: नई दिल्ली में आयोजित मिस हिमालय सौंदर्य प्रतियोगिता 2024 में असम के कामरूप की निवासी चिन्मयी दास ने मिस हिमालय का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया है. चिन्मयी दास बिहार के मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकी है. उन्होंने साल 2019- 2020 में मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय से मीडिया की पढ़ाई की है. चिन्मयी ने मोतिहारी महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय से मीडिया अध्ययन विभाग से एम. फिल. जनसंचार की उपाधि प्राप्त की है. फिलहाल चिन्मयी हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार में पीएच. डी. कर रही हैं.
उपलब्धि दिवंगत पिता को किया समर्पित
चिन्मयी ने मिस हिमालय सौंदर्य प्रतियोगिता 2024 का ताज अपने नाम किया है. मिस हिमालय सौंदर्य 2024 ताज मिलने पर चिन्मयी काफी खुश और भावुक थी. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को गर्व से अपने दिवंगत पिता बिनॉय दास को समर्पित किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जीतने और आकाश में उड़ने के लिए पंख देने के लिए मैं अपने पिता और मां की आभारी हूं. मां ने मेरी क्षमताओं पर विश्वास दिखाया, ये ताज उसी विश्वास, आजादी और हौसला को देने के लिए समर्पित है.
ये भी पढ़ें: Indian Railway: ये हैं दुनिया की पांच सुपर लग्जरी ट्रेनें, एक सफर करा देगी राजा महाराजा जैसा अनुभव
आज मेरी इस जीत से प्रत्येक माता-पिता को प्रेरणा मिलेगी और वो अपने बच्चों पर विश्वास करते हुए, उन्हें आगे बढ़ने के लिए हौसला और पंख देंगे. जैसे मेरे माता-पिता ने मुझे दिया. चिन्मयी ने कहा मेरे पिता का मेरे प्रति विश्वास सशक्तिकरण का प्रतीक है. जिसने मुझे अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में सक्षम बनाया. मैं अपनी ये जीत मेरे पिता को समर्पित करती हूं.
मॉडल चिन्मयी ने इस अवसर पर अपने मेन्टर देवराज हजारिका, रक्तिम कुमार दास और करिश्मा हजारिका को भी धन्यवाद दिया. साथ ही अपने शैक्षणिक गुरुजनों और एम. फिल. गाइड को भी विशेष आभार जताया.
चिन्मयी के जीत के अवसर पर मीडिया विभाग के सहा. प्रोफेसर और चिन्मयी दास के एम. फिल. गाइड डॉ. साकेत रमण ने उनको शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि वह एक मेधावी और रचनात्मक छात्रा रही हैं. उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें नागांव बेस्ट स्किन का खिताब, मिस असम बेस्ट पर्सनैलिटी और ब्रह्मपुत्र मिस नॉर्थ ईस्ट बेस्ट पर्सनैलिटी का खिताब शामिल है.
चिन्मयी के प्रभावशाली उपलब्धियों में मिस असम में शीर्ष 5 फाइनलिस्ट बनना भी शामिल है. हाल ही में उन्हें मिस भारत असम का भी ताज पहनाया गया है. अपने मॉडलिंग करियर के अलावा, चिन्मयी मीडिया में भी काफी सक्रिय रहती है.
ये भी पढ़ें: Indian Railway: कितनी तरह की ट्रेनें चलाती है भारतीय रेलवे? जानें सभी ट्रेनों के बीच का अंतर
वह सामाजिक और पर्यावरणीय सक्रियता में लगी हुई है. वह एक मॉडल और कलाकार के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई संगीत वीडियो में भी दिखाई दी हैं. उनकी यात्रा समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए सुंदरता, प्रतिभा और समर्पण के मिश्रण को दर्शाती है.
चिन्मयी ने प्रतियोगिता में हिमालय क्षेत्र की प्रतिभा और सुंदरता का जीवंत प्रदर्शन किया गया. उन्हें लोटिघोटी की पूर्व कैलेंडर गर्ल के रूप में पहचाना जाता है.
इनपुट - ज़ी बिहार झारखंड टीम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!