West Champaran News: लुधियाना की लड़की ने बिहार के लड़के से शादी कर ली. शादी के कुछ समय बाद तक तो ठीकठाक गृहस्थी चलती रही, लेकिन उसके बाद लड़के के घरवालों पर आरोप है कि चार चक्का गाड़ी के नाम पर लड़की को परेशान किया जाने लगा.
Trending Photos
Bettiah News: बिहार के पश्चिम चंपारण के पिपरहिया गांव का सुजीत काम की तलाश में लुधियाना गया था और वहां उसे उसका प्यार राधा मिल गई. प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई. अब प्रेमिका को धोखा मिला है. घरवाले उसके मायकेवालों से चार चक्का गाड़ी मांग रहे हैं. मना करने पर घरवाले राधा को घर से बाहर छोड़कर ताला बंद कर भाग गए हैं. अब प्रेमिका बेचारी बंद घर के बाहर इंतजार कर रही है. ऐसा करते हुए राधा को 15 दिन बीत चुके हैं. ताज्जुब की बात यह है कि इतना सब कुछ होने पर भी वह अपने पति के खिलाफ कोई रपट दर्ज नहीं कराना चाहती. पुलिस में दरखास्त की है तो पति को नोटिस भेजा गया है.
READ ALSO: BPSC Protest: खान सर, रोहित सर, रमांशु सर और गुरु रहमान अब कहां हैं?
मामला नवलपुर थाना के पिपरहिया गांव का है, जहां का सुजीत गुप्ता लुधियाना के मछुवारा गांव में काम करने गया था. वहां सुजीत की मुलाकात राधा कुमारी से हुई. दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली. राधा के घरवालों ने धूमधाम से हिन्दू रीति रिवाज़ से शादी की.
राधा का कहना है कि दूल्हे को दहेज में अंगूठी और बाइक के अलावा एक लाख 25 हजार नगद भी दी गई थी. एक साल पहले शादी के बाद वह एक बार ससुराल भी आई थी. अबकी बार 15 दिन पहले वह ससुराल पहुंची. वहां ससुरालियों ने चार चक्का गाड़ी की मांग की.
इस पर राधा ने अपने मां बाप से बात की तो उन्होंने ससुरालियों की मांग मानने से इनकार कर दिया. उसके बाद सुबह में घरवाले उसे खेत में ले गए. वह लौटी तो घर का ताला बंद मिला. पति समेत घरवाले भाग चुके थे और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है. इसके बाद राधा ने नवलपुर थाने और महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.
महिला थाने से राधा के पति सुजीत को नोटिस भेजा गया है. इस कड़ाके की ठंड में पिछले 15 दिन से राधा पति और घरवालों का इंतजार कर रही है. और वह करे भी तो क्या करे. प्यार में उसे धोखा जो मिला है. अब तो वह अपने मायके भी नहीं जाना चाहती.
READ ALSO: प्रशांत किशोर ने खींची बड़ी लकीर, सम्राट और तेजस्वी के लिए खतरे की घंटी
महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया, राधा की शिकायत पर घरवालों को नोटिस दिया गया है पर वह पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहती है. राधा का कहना है कि हमने तो प्रेम विवाह किया था पर क्या पता था कि मेरे प्यार का यही अंजाम होने वाला है. मेरा पति मेंरे साथ ऐसा करेगा, मैंने यह कभी नहीं सोचा था. मैं यही बैठकर उसका इंतजार करूंगी. राधा पिछले 15 दिनों से अगल बगल लोगों के यहां मांगकर खाती है और बंद घर के सामने बैठी रहती है. देखना यह है कि राधा का प्यार उसे मिलता है या धोखा नसीब होता है.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!