Bihar News: पटना में तीन फाइव स्टार होटल निर्माण के लिए सरकार ने टेंडर निकाला है. पर्यटकों की सुविधा के लिए पीपीपी मोड पर पटना में तीन पांच सितारा होटलों का निर्माण और संचालन होगा.
Trending Photos
Patna News: बिहार सरकार ने राज्य की राजधानी में पांच सितारा होटलों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है. बिहार पर्यटन विभाग ने पटना में 3 फाइव स्टार होटल्स के लिए ये टेंडर निकाला है. इन होटलों का निर्माण सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत होना है. इसके लिए नीतीश सरकार कैबिनेट में मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. पर्यटन विभाग की ओर से बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने यह ई-टेंडर निकाला है.
पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण को 10/9/2024 को राज्य की कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. पर्यटकों की सुविधा के लिए पीपीपी मोड पर पटना में तीन पांच सितारा होटलों का निर्माण और संचालन होगा.
होटल पाटलिपुत्र, बीरचंद पटेल पथ, पटना स्थित 1.50 एकड़ भूमि, सुल्तान पैलेस परिसर, बीरचंद पेटल पथ, पटना की 4.89 एकड़ भूमि और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर, पटन की करीब 3.24 एकड़ भूमि पर पांच सितारा होटल का विकास, संचालन और रखरखाव होगा.
दरअसल, राज्य में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रकिया शुरू होगी.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. टेंडर के लिए दास्तावेज के साथ 7 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक www.eproc2.bihar.gov.in पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकते हैं. निवादा जमा करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी, 2025 है और तकनीकी बिड 11 फरवरी, 2025 है.
यह भी पढ़ें:आज जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां एक क्लिक में देखिए
इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक प्री-बिड बैठक 21 जनवरी 2025 को दोपहर साढ़े 12 बजे बीएसटीडीसी कार्यालय, सिख हेरिटेज दारोगा राय पथ, पटना में आयोजित की जाएगी. इच्छुक बिडर्स व्यक्तिगत या ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:Kajal Raghwani: इन 6 तस्वीरों में देखिए अब कैसी दिखती हैं काजल राघवानी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!