Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने घर में सोए व्यक्ति की खिड़की से गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है.
Trending Photos
Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है, जहां सोए अवस्था में एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है. मृतक व्यक्ति की पहचान सनहा गांव के रहने वाले सुरेश महतो के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बीती रात सभी लोग खाना-पीना खाकर अपने रूम में सोने के लिए चले गए थे. उन्होंने बताया कि सुरेश महतो भी अपने रूम में सोने के लिए चले गए थे. उन्होंने आगे बताया कि अपराधियों ने सोए अवस्था में ही खिड़की से सुरेश महतो को गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनकर जब हम लोग उनके रुम तरफ झांक कर देखें, तो उनका शरीर खून से लथपथ पड़ा हुआ था और अपराधी मौके से फरार था.
ये भी पढ़ें: झारखंड में मौत का तांडव! 2 की गोली मारकर हत्या, 1 की हालत गंभीर
जमीनी विवाद में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल ला रहे थे. तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. परिजनों का यह भी कहना है कि गांव के ही रहने वाले दबंग व्यक्ति के साथ कई वर्षों से जमीन को लेकर कोर्ट में टाइटल चल रहा है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
जिसके कारण से उन लोगों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इस मामले में एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपराधियों ने सोए अवस्था में गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शांत हुआ प्रशांत किशोर का गुस्सा, राज्यपाल से मिलेंगे BPSC छात्रों के शिष्टमंडल
वर्षों से चल रहा था जमीनी विवाद
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम गई है और उसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा बताया गया है कि जमीनी विवाद वर्षों से चल रहा था इसी के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
इनपुट - जितेंद्र चौधरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!