Bihar Tourism: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, देखना चाहते है बिहार का जन्नत तो यहां जरूर आएं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2547259

Bihar Tourism: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, देखना चाहते है बिहार का जन्नत तो यहां जरूर आएं

Valmiki Tiger Reserve: बिहार का कश्मीर पर्यटकों से गुलजार है. इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में देश विदेश से भारी संख्या में सैलानियों का जत्था पहुंच रहा है. 

Bihar Tourism: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, देखना चाहते है बिहार का जन्नत तो यहां जरूर आएं

बगहाः Valmiki Tiger Reserve: बिहार का कश्मीर पर्यटकों से गुलजार है. इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में देश विदेश से भारी संख्या में सैलानियों का जत्था पहुंच रहा है. लिहाजा जंगल सफारी और VTR भ्रमण करने देश विदेश से पहुंचे सैलानियों के लिए खास व्यवस्था की गयी है. प्रकृति के बीच स्वच्छनंद हवाओं में पर्यटक जंगल, नदी और पहाड़ के साथ रमणिक नजारों का दीदार कर आहलादित हों रहें हैं. सस्ते दरों औऱ कम खर्च में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व एडवेंचर का बेहतर डेस्टिनेशन बन गया है तभी तो पर्यटक यहां आकर मुस्कुरा रहें हैं.

दरअसल, वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष में पर्यटन सत्र -2024-25 का संचालन के साथ ही VTR के वाल्मीकि नगर, मंगुराहा और गोवर्धन में जंगल सफारी का भव्य शुभारंभ किया गया है. जहां देश में आज कई बड़े शहरों की हवाएं प्रदूषित हों रहीं हैं वहीं वाल्मीकिनगर शुद्ध वातावरण की आबोहवा में पर्यटक अपने भ्रमण का लुत्फ़ उठानें के लिए पहुंच रहें हैं. केन्या, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों के दर्जनों पर्यटक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जल जंगल और पहाड़ के खूबसूरत वादियों की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं. कई विदेशी पर्यटक अपने दोस्तों और परिवार के साथ दोबारा यहां आने की मंशा पाले लौट रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Khan Sir: पुलिस हिरासत में खान सर, भीड़ के बीच से पकड़ा, थाना के बाहर जुटे BPSC छात्र

आलम यह है कि पर्यटकों के साथ साथ बिहार समेत दूसरे राज्यों के स्कूली छात्रों को भी वाल्मीकि टाइगर रिजर्व खूब भा रहा है. हर रोज सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे जंगल कैंप, कैनोपीज झूला, वाटर बोटिंग औऱ जंगल सफारी समेत इको पार्क में मौज मस्ती करते दिख रहें हैं. यहीं वजह है कि वन विभाग प्रशासन ने पर्यटकों के लिए लोकल और स्टेट लेवल पर एक दिवसीय और दो- तीन दिवसीय टूर पैकेज चला रहा है.  जिसके तहत पर्यटकों को रहने घूमने और खाने पीने की कम दरों पर व्यवस्था किया है.

इसके अलावा नए साल के आगमन पूर्व VTR की खूबसूरती में चार चाँद लगाने की कोशिशें जारी है. जिसके तहत कई सेल्फी पॉइंट्स टाइगर समेत मोर की प्रतिमा बनाये गए है. साथ हीं पुरे इलाके कों वाइ फाई जोन से जोड़ने की क्वायद तेज है. खास बात यह है कि जबसे बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आई है तबसे यहां इको टूरिज्म कों बढ़ावा मिला हीं है साथ हीं पर्यटन कों पँख लगा है. जिस कारण स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया हुआ है. वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के पर्यटन केंद्र वाल्मीकिनगर में अभय चरण नें प्रबंधन का जिम्मा संभाल रखा है तो वहीं मंगुराहां पर्यटन केंद्र में वन क्षेत्र अधिकारी सुजित कुमार और गोबर्धना में रेंजर जबकि पर्यटन केंद्र मंगुराहां के वनपाल, वनरक्षी, टूरिज्म प्रबंधक औऱ जंगल सफारी वाहन चालक, नेचर गाईड व सभी कर्मी 24 घंटे अलग अलग जगहों पर मौजूद हैं .

जंगल हरा भरा है, जहां कुदरत के बीच रमणीय नजारों का दीदार करने और करीब से जंगली जीव जंतुओं को देखने भारी संख्या में देश विदेश से पर्यटक आ रहे हैं. लिहाजा वन्य एवं पर्यावरण विभाग में टूरिस्ट पैकेज में भारी छूट देकर पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बनाया है. इसके लिए VTR प्रशासन ने वेबसाइट का email आईडी जारी किया है. जहां आप लॉगिन कर VTR में अपना ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं जो https://www.valmikitigerreserve.com इस प्रकार है.
 
बता दें कि पैकेज पर VTR आने वाले पर्यटकों के लिए यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है जो आदिवासी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है. इसमें पर्यटकों को फॉग, झुमटा झूमर डांडिया जैसे नृत्य दिखाए जाते हैं. वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व घूमने व जंगल सफारी करने वाल्मीकिनगर व मंगराहा समेत गोबर्धना में सैकड़ों सैलानी पहुँच रहें हैं जो प्रकृति के बीच खूबसूरती का दीदार क़र हसीन वादियों के बीच अद्भुत फीलिंग्स क़र रहें हैं. तो फिर अब देर किस बात का रोमांचित नजारों को करीब से देखने और जंगल सफारी करने कम खर्च में आप भी सपरिवार बिहार के कश्मीर पहुंचे और मुस्कुराइए की आप VTR के घने जंगलों के बीच है.

इनपुट -इमरान अजीज 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news