Business Tips: आप भी है बिजनेसमैन तो भूलकर भी दुकान बढ़ाते वक्त न करें ये गलती, वरना हो जाएंगे कंगाल!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 05, 2024

बिजनेस

आज के दौर में हर कोई चाहता है कि उसका बिजनेस हो चाहे वो बड़ा हो या छोटा उससे फर्क नहीं पड़ता है.

नया बिजनेस

जो लोग नया-नया बिजनेस शुरू करते है उन्हें इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं होती है.

उधार

ऐसे में वे ज्यादातर जान पहचान वाले लोगों को उधार में सामान दें देते है. उधार में सामान देना गलत नहीं है.

गलती

लेकिन एक बिजनेसमैन को कभी भी अपनी दुकान बढ़ाने के दौरान ऐसी ये एक गलती नहीं करनी चाहिए.

पूर्वजों की बाते

दरअसल, हमारे पूर्वजों द्वारा भी ऐसा कहा जाता है कि दुकान बढ़ाते वक्त किसी को भी उधार सामान नहीं देना चाहिए.

ऐसा करना ठीक नहीं

ऐसा करना अपने बिजनेस के लिए अच्छा नहीं होता है और कंगाली आती है.

उधार न दें

दुकान बढ़ाते वक्त यदि कोई जान पहचान वाला भी सामान लेने क्यों न आ जाए, तब भी उसे उधार सामान नहीं देना चाहिए.

करें ये काम

हालांकि जरूरी नहीं कि उससे आप पूरे पैसे लें लेकिन आप उससे कम से कम 20-30 रुपये जरूर लें लें.

अच्छा बिजनेस

ऐसा करने से आपकी रात में दुकान बढ़ाते वक्त की बोनी अच्छी होती है और बिजनेस अच्छा चलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य बातों पर आधारित है. ज़ी बिहार झारखंड किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story