Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी कल, जानें हिंदू धर्म के लिए क्यों है बेहद खास पर्व
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 05, 2024
विवाह पंचमी को सीता राम के वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भक्त भगवान के युगल प्रतिमा की पूजा करते हैं.
हर साल अगहन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा.
कुछ लोगों का मानना है कि इस दिन विवाह करने से जोड़े को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस दिन विवाह करने से जिंदगी में सुख सौभाग्य का प्रवेश होता है.
ज्योतिष के अनुसार, इस दिन पूजा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां खत्म हो जाती हैं और गृहस्थी में सुख-शांति आती है.
विवाह पंचमी के दिन उपवास रखना चाहिए और भक्ति भाव के साथ भगवान राम और माना सीता की पूजा करनी चाहिए.
इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना काफी शुभ माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन गरीबों को दान देने से भी विशेष फल की प्राप्ति होती है.
ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों की शादी नहीं हो पा रही है. उन्हें विवाह पंचमी के दिन पूजा पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से अच्छा जीवनसाथी मिलता है.
ज्योतिष के अनुसार, विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता के साथ लक्ष्मी-नारायण की भी पूजा करनी चाहिए. (आईएएनएस)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य ज्योतिष, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथ और विद्वानों पर आधारित है। ज़ी बिहार झारखंड किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)