Wedding Advice: शादी करने से पहले कपल्स इन बातों का जरूर से रखें ध्यान, नहीं तो बाद में होगा अफसोस
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 05, 2024
पवित्र बंधन
शादी एक बेहद ही पवित्र बंधन है, जो दो लोगों के साथ दो परिवारों को एक साथ रिश्तों के बंधन में बांधता है. अभी शादियों का सीजन चल रहा है.
शादी
ऐसे में अगर आपकी भी शादी तय हो गई है, तो शादी करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होती है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
सवाल
शादी से पहले लड़का और लड़की दोनों के ही मन में कई उलझने और सवाल आते हैं. जिसका जवाब होने वाले दूल्हा-दुल्हन दोनों के लिए बहुत मायने रखता है.
शादी के लिए तैयार
शादी से पहले लड़का-लड़की दोनों को ही एक दूसरे से खुल कर यह पूछ लेना चाहिए कि क्या वो इस शादी के लिए पूरी तरह से तैयार है या नहीं?
दबाव में शादी
पार्टनर को एक दूसरे से यह भी पूछ लेना चाहिए कि वो यह शादी किसी के दबाव में तो नहीं कर रहे हैं.
परिवार की जानकारी
शादी होने से पहले लड़का-लड़की को एक दूसरे के परिवार वालों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेनी चाहिए.
आर्थिक स्थिति
शादी से पहले ही लड़का-लड़की को अपने और अपने परिवार के आर्थिक स्थिति के बारे में खुलकर बात कर लेनी चाहिए, ताकि आगे चलकर उन्हें किसी धोका का शिकार न होना पड़े.
तालमेल
शादी से पहले ही लड़का-लड़की को एक दूसरे के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए, एक-दूसरे के सोच, पसंद, ना पसंद, विचार, व्यवहार के बारे में जान लेना चाहिए. जिससे उन्हें एक-दूसरे के साथ तालमेल बैठाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
रिश्ते में दरार
शादी से पहले लड़का-लड़की को अपने बारे में एक दूसरे से ऐसी कोई बात नहीं छुपाना चाहिए, जिससे आगे चलकर उनके रिश्ते में दरार और खटास आए.
कुंडली
अगर आप और आपके परिवार धार्मिक प्रवृत्ति के हैं, तो शादी से पहले की एक दूसरे की कुंडली को मिला लें, ताकि शादी के बाद मन में कोई संशय न पैदा हो सके.
जल्दबाजी
जब भी शादी करें, जल्दबाजी और दबाव में न करें, क्योंकि शादी जीवन भर साथ निभाने वाला रिश्ता होता है. एक गलत फैसला आपके पूरे जीवन में बर्बाद करके रख सकता है.