Virat Kohli 49th ODI century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में किंग कोहली ने दमदार पारी खेली और शतक जड़ा और इस दौरान उन्होंने वनडे में सबसे तेज 49 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने इस मामले में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है और 49 शतकों की बराबरी कर ली है. इस वर्ल्ड कप में कोहली का यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 19 सितंबर को पुणे के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. धर्मशाला में खेले गए अगले मैच में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाए लेकिन शतक से चूक गए. इसके बाद मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ भी वह 88 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. विराट के इस बड़े रिकॉर्ड के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को उनके 49वें शतक की बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि मुझे 49 शतकों में से 50 शतक पूरे करने में लगभग 365 दिन लगे. मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बधाई हो विराट.