पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि "वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन बहुत जरूरी है और इसे पहले ही होना चाहिए था क्योंकि वक्फ बोर्ड से कुछ लोग गलत काम कर रहे हैं. यह संशोधन अल्पसंख्यक के गरीब तबके के लोगों के हित में है." इसके अलावा, मांझी ने अयोध्या रेप कांड पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया और कहा, "इस पर वहां के मुख्यमंत्री ने विशिष्ट कार्रवाई की है." मंत्री ने इस घटना की निंदा की और उम्मीद जताई कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.