सासाराम: रोहतास जिले के बड्डी गांव के क्रिकेटर आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीता. ब्रिस्बेन में उन्होंने 31 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए फॉलो-ऑन बचाया. साथ ही, दो विकेट लेकर मैच को भारत की ओर मोड़ दिया. आकाशदीप की मां लड्डूमा देवी ने बताया कि बेटा हर मैच से पहले वीडियो कॉल पर आशीर्वाद लेता है. उनके प्रदर्शन से गांव में खुशी का माहौल है. आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों मैकस्विनी और मिचेल मार्श को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर मैच में कमाल कर दिया. उनके इस प्रदर्शन की चारों ओर सराहना हो रही है. गांववाले और परिवारजन मोबाइल पर उनकी हर गतिविधि से जुड़े रहते हैं.