पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 43 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बैठक में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली को मंजूरी मिली. इसके तहत शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच के बाद ही सेवा पक्की होगी. 2,500 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए. वहीं, पटना सर्किट हाउस के विस्तार के लिए 34 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए. सरकारी सेवकों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया. जयनगर में कमला नदी पर बराज निर्माण हेतु 642 करोड़ की स्वीकृति दी गई. नालंदा में गर्ल्स छात्रावास और पटना आई हॉस्पिटल के लिए 72 पद सृजित किए गए. कैबिनेट के फैसले से राज्य में विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है.