झारखंड में सियासी उठा पटक के बीच पल-पल नए बदलाव हो रहे हैं. सीएम आवास पर सुबह 11 बजे से मुख्यंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बैठक चल रही थी. इस बैठक में महागठबंधन के ज्यादातर विधायक शामिल हुए थे, लेकिन अब UPA के सभी विधायक Khunti के डुमरीगढ़ Guest House पहुंच गए हैं, बता दें कि विधायकों के साथ Cm Hemant Soren भी मौजूद हैं, पूर्व सीएम रघुवर दास ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'Congress विधायकों को JMM डरा रही है...वेट एन्ड वॉच'