Jyoti Manjhi On Santosh Kumar Suman: जीतन राम मांझी की समधन ज्योति मांझी ने अपने ही दामाद का विरोध किया है. ज्योति मांझी ने रत्नेश सादा का जिक्र करते हुए कहा- 'रत्नेश भैया से विभाग छीनकर संतोष सुमन को नहीं देना चाहिए'. इसके आगे उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमसे ज्यादा दिमाग वाले हैं. लेकिन, विभाग नहीं छीनना चाहिए था, जिनके पास दो तीन पद थे उसमें से दे देते, मेरे भाई का पद क्यों छीन लिया. देखें वीडियो.