हॉकी इंडिया ने चिली के सैंटियागो में 29 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक होने वाले बहुप्रतीक्षित एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप चिली 2023 के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा की हो गई है. भारतीय जूनियर महिला टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी रोपनी कुमारी, महिमा टेटे और दीपिका सोरेंग को शामिल किया गया है. ये तीनों ही खिलाड़ी हॉकी की नर्सरी सिमडेगा जिला की है. इस प्रतियोगिता में भारत को पूल सी में जर्मनी, बेल्जियम और कनाडा के साथ रखा गया है. वो अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 29 नवंबर को कनाडा के खिलाफ करेंगे और इससे पहले पूल सी मैचों में क्रमश 30 नवंबर और 2 दिसंबर को यूरोपीय टीमों जर्मनी और बेल्जियम से भिड़ेंगे.