Bihar Air Pollutuion: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों की हवा लगातार प्रदूषित होते जा रही है. चिंता वाली बात यह है कि पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स दिल्ली से भी ज्यादा खराब देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक, पटना के इको पार्क में एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 तक पहुंच गया है, वहीं पूरे पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 297 तक पहुंच गया है. बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो हाजीपुर का AQI 261, पूर्णिया का 209, कटिहार का 220, आरा का 309, सहरसा का 267, भागलपुर का 186 है. देखें वीडियो.