Lok Sabha Election 2024 Buxar Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के तारिखों का जल्द ही ऐलान होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की नजर बिहार की 40 लोकसभा सीटों की ओर टिकी हुई है. बिहार की 40 सीटों में शामिल बक्सर लोकसभा सीट की खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि अभी यहां से बीजेपी के अश्विनी कुमार चौबे सांसद हैं. कहा जा रहा है कि इस बार उनका टिकट यहां से कट सकता है. ऐसे में अश्विनी कुमार चौबे ने इस बात से इंकार करते हुए कहा- 'आगे भी सेवा करता रहूंगा'. मीडिया से बातचीत में अश्विनी कुमार चौबे ने क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.