प्रदेश में सर्द पछुआ हवाएं चलने के कारण रात के समय ठिठुरन महसूस हो रही है, और तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग, पटना का कहना है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि, इसके बाद बिहार के न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने 28 जनवरी को बिहार के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान बताया है. 28 जनवरी मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
बिहार में अगले कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड का असर बना रहेगा. हालांकि, दिन के समय धूप निकलन से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
सोमवार को बिहार के पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, अररिया, सुपौल, शिवहर और मधुबनी जैसे जिलों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला.
ट्रेन्डिंग फोटोज़