Hajipur Latest News: वैशाली के हाजीपुर में बीपीएससी पुरुष शिक्षक के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. शिक्षा विभाग मेल टीचर को गर्भवती होने पर 9 महीने की छुट्टी दे दी. गुरुजी का छुट्टी लेने का नया तरीका उजागर हुआ है, जो शिक्षा विभाग की किरकिरी करवा रहा है.
Trending Photos
Hajipur News: बिहार शिक्षा विभाग अक्सर सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार तो शिक्षा विभाग में बड़ा कांड हो गया है. शिक्षा विभाग ने एक पुरुष बीपीएससी शिक्षक को गर्भवती बना दिया है और मैटरनिटी लीव भी दे दिया. सुनकर चौंक गए ना आप. जी हां, यह सच है. अब बिहार के पुरुष टीचर को भी मातृत्व अवकाश मिलने लगा है. वहीं, मामला सामने आने के बाद बिहार शिक्षा विभाग और टीचरों का मजाक उड़ रहा है. हालांकि, अधिकारी गलती कबूल रहे हैं.
दरअसल, यह पूरा मामला है हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है. जहां बीपीएससी के एक टीचर तैनात हैं, जिनका नाम जितेंद्र कुमार सिंह है, जिनको शिक्षा विभाग की तरफ से गर्भवती बनाकर छुट्टी दे दिया गया है और बकायादा शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर मैटरनिटी लीव दिया गया है.
वहीं, वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के नजरों और ऑफिशल वेबसाइट उत्तर के अनुसार वह शिक्षक प्रेग्नेंट है और छुट्टी पर हैं. वहीं, बच्चे को जन्म देने के बाद गुरुजी लौटे दोबारा स्कूल लौट आए हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि मैटरनिटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है, जो बच्चों को जन्म देने वाली होती है उसे समय विभाग की तरफ से मैटरनिटी लीव दिया जाता है, लेकिन हाजीपुर में तो मामला ही पलट गया है. पुरुष टीचर को भी मैटरनिटी लीव दिया गया है.
यह भी पढ़ें:जमुई के जांबाज ने गर्दा उड़ा दिया, आनंद राज का नेशनल इंड्यूरेंस गेम में चयन
इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए कहा कि पोर्टल की गड़बड़ी से इस तरीके का हुआ है. पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दिया जाता है, इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा.
रिपोर्ट: रवि मिश्रा
यह भी पढ़ें:भोजपुरी में जितने गाने रशियन पर बन गए, उतनी इंडिया में नहीं होंगी!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!