Sharda Sinha: शारदा सिन्हा को भारत रत्न देने की मांग, लोग बोले- बिहार नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रौशन किया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2507732

Sharda Sinha: शारदा सिन्हा को भारत रत्न देने की मांग, लोग बोले- बिहार नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रौशन किया

Sharda Sinha News: सुपौल के लोगों ने शारदा सिन्हा को भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सुपौल की बेटी यानी शारदा सिन्हा ने अपने संगीत के माध्यम से न केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में जिले का नाम रौशन किया है.

शारदा सिन्हा

Bharat Ratna For Sharda Sinha: बिहार की स्वर कोकिला और मिथिला की बेटी स्वर्गीय शारदा सिन्हा के निधन के बाद उनको भारत रत्न देने की मांग उठी है. शारदा सिन्हा की आत्मशांति के लिए सुपौल के गांधी मैदान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां लोगों ने शारदा सिन्हा को भारत रत्न देने की मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने सुपौल में बने नए टाउन हॉल भवन का नाम भी शारदा सिन्हा के नाम पर रखने की मांग की.

लोगों ने कहा कि शारदा सिन्हा ने अपने जीवन में हमें गर्व करने का अवसर दिया. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके योगदान को याद रखें और उन्हें सम्मान दें. उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा के पिता स्वर्गीय सुखदेव ठाकुर जब विलियम्स स्कूल के प्राचार्य थे, तब उन्हें सख्त प्रशासक के रूप में जाना जाता था. बेटी की शादी के वक्त भी उन्होंने स्पष्ट शर्त रखी थी कि शारदा सिन्हा की गायिकी पर कोई रोक-टोक नहीं होगी. शारदा सिन्हा के गीतों के बिना कोई भी शुभ कार्य नहीं होता.

ये भी पढ़ें- वाजपेयी ने मुझे सीएम बनाया, दो बार गलती हुई, बीजेपी की रैली में बोले नीतीश कुमार

सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने सुपौल टाऊन हॉल का नाम शारदा सिन्हा नगर भवन करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि टाऊन हॉल बनकर तैयार है, लेकिन अभी नगर परिषद को हैंड ओवर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड की बैठक बुलाकर इस संदर्भ में एक प्रस्ताव लिया जाएगा और राज्य सरकार से इसे स्वीकृति प्रदान करने की अपील की जाएगी. उन्होंने शारदा सिन्हा के लिए भारत रत्न की मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि सुपौल की इस बेटी को भारत रत्न मिलना ही चाहिए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news