Bihar Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के शुरुआती नतीजों में बिहार में एनडीए और इंडी गठबंधन में कड़ी टक्कर हो रही है. वहीं लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटियां पीछे चल रही हैं.
Trending Photos
Bihar Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के शुरुआती नतीजों में बिहार में एनडीए और इंडी गठबंधन में कड़ी टक्कर हो रही है. वहीं लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटियां पीछे चल रही हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती दौर के रुझानों में एनडीए को तगड़ा झटका लग रहा है. रुझानों को देखकर लगता है कि तेजस्वी यादव की मेहनत सफल हो जाएगी. रुझानों में एनडीए के तमाम दिग्गज नेता अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं.
बिहार की 40 सीटों में से बीजेपी 13, जेडीयू 7, एलजेपी आर 2, रालोमो 1 और हम 1 सीट पर आगे चल रहा है. दूसरी ओर, राजद 6, कांग्रेस 2, वामदल 1 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं. बिहार में इंडिया ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी है.
यह भी पढ़ें:खगड़िया में राजेश वर्मा या संजय कुमार में कौन मारेगा मैदान? बस कुछ पल का है इंतजार
जहानाबाद लोकसभा सीट से पोस्टल बैलेट पेपर में RJD प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव आगे. दरभंगा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर आगे चल रहे हैं. हाजीपुर लोकसभा से चिराग पासवान पोस्ट बैलेट में शिवचंद्र राम से आगे. बांका लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी गिरधारी यादव आगे चल रहे हैं. जहानाबाद लोकसभा सीट से पोस्टल बैलेट पेपर में RJD प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव आगे. वहीं, वाल्मीकिनगर लोकसभा से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार आगे.
उजियारपुर लोकसभा से आरजेडी के आलोक कुमार मेहता आगे. आलोक मेहता को मिले 56402 नित्यानंद राय को 53602 वोट अभी तक मिले हैं. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र भाजपा के रविशंकर प्रसाद आगे (मिले वोट 34860) कांग्रेस के अंशुल अविजित पीछे (मिले वोट 22979) 11881मतों से आगे चल रहे.