लालू पर मंडरा रहा था काल: जिस भाई को जेल से निकलवाया, उसी ने पत्नी से मिलकर लंका लगा दी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2604362

लालू पर मंडरा रहा था काल: जिस भाई को जेल से निकलवाया, उसी ने पत्नी से मिलकर लंका लगा दी

Lalu Murder Case: कुछ महीने पहले ही लालू सिंह ने अपने बड़े भाई मिथिलेश सिंह को जेल से बाहर निकलवाया था और इसके लिए उसने न जाने कितने वकीलों के चक्कर लगाए और कितनी फीस भरी, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद मिथिलेश ने लालू को मौत के घाट उतार दिया.  

लालू पर मंडरा रहा था काल: जिस भाई को जेल से निकलवाया, उसी ने पत्नी से मिलकर लंका लगा दी

वाकई, काल मंडरा रहा था लालू पर. नहीं तो जिस भाई ने वकीलों और कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाकर जिस भाई को बाहर निकलवाया, उसी ने अपनी पत्नी से मिलकर उसे मार डाला. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. मिथिलेश उर्फ कुनकुन सिंह की पत्नी पांच महीने की गर्भवती बताई जा रही है, लेकिन चूंकि लालू को मार डालने के लिए उसी ने हथियार मुहैया करवाया, लिहाजा पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस की वाहवाही की जानी चाहिए, क्योंकि वारदात के महज साढ़े 3 घंटे में ही पत्नी ने खुलासा कर दिया. मामला बिहार के जमुई के खैरा थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है.

READ ALSO: BPSC 70वीं PT पर रोक लगाने से इनकार, हाईकोर्ट ने BPSC को एफिडेविट देने को कहा

जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया, बुधवार देर शाम धोवघट गांव में मिथिलेश सिंह उर्फ कुनकुन सिंह ने मंझले भाई लालू सिंह उर्फ प्रमोद की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मिथिलेश सिंह देवघर की ओर भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैस कर उसे धर दबोचा. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और मैगजीन के अलावा खोखा भी बरामद कर लिया है. 

बता दें कि मिथिलेश उर्फ कुनकुन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. 10 साल पहले उसने सिमरिया मुसहरी के सौदागर मांझी की हत्या कर दी थी. एक साल पहले उसने गांव के विशाल कुमार और उनकी पत्नी पर गोली चलाई थी. हालांकि वे बच गए थे. इसी मामले में वह जेल में बंद था और एक महीने पहले ही बाहर निकला है. जिस भाई को मिथिलेश ने मौत के घाट उतार दिया, उसी लालू सिंह ने उसे जेल से छुड़वाने के लिए कोर्ट और वकीलों के चक्कर लगाए और न जाने कितने पैसे खर्च किए. 

लालू सिंह को क्या पता था कि जिस बड़े भाई को वह जेल से निकलवा रहा है, बाहर आने के बाद वह उसी की जान का दुश्मन बन बैठेगा. एसपी जमुई से जब कुमकुम सिंह की पत्नी शिखा सिंह के गर्भवती होने की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिखा देवी ने ही कुनकुन को हथियार निकालकर देते हुए कहा था कि इसको गोली मार दीजिए. इसलिए पांच माह की गर्भवती शिखा सिंह को भी जेल भेज दिया गया है. 

READ ALSO: छपरा से जाना चाहते हैं महाकुंभ तो इन ट्रेनों में सफर करना आपके लिए होगा सबसे बेस्ट

आरोपी कुनकुन सिंह का भी कहना है कि हमारे भाइयों द्वारा मेरे बेटे की हत्या मामले में विरोधी पक्ष से केस में सुलह कर लेने का दबाव बनाया जा रहा था. इस वजह से मेरे परिवार के साथ मारपीट की जा रही थी और इसी से तंग आकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news