Samastipur Lok Sabha Chunav Result 2024: बिहार के समस्तीपुर से महज 25 साल की उम्र में शांभवी चौधरी 10 हजार वोट से आगे चल रही है. इन पर चिराग पासवान को बड़ा भरोसा है.
Trending Photos
Samastipur Lok Sabha Chunav Result 2024: बिहार के समस्तीपुर से महज 25 साल की उम्र में शांभवी चौधरी 10 हजार वोट से आगे चल रही है. इन पर चिराग पासवान को बड़ा भरोसा है. बता दें कि समस्तीपुर सीट पर काउंटिंग शुरू. बिहार में साल 1972 से पहले समस्तीपुर नाम से कोई अलग लोकसभा क्षेत्र नहीं था. जब 1972 में दरभंगा से समस्तीपुर अलग होकर जिला बना तो इसके बाद एस संसदीय क्षेत्र घोषित किया गया. समस्तीपुर जिले की सबसे खास बात यह है कि लोकसभा क्षेत्र घोषित होने के तरंत बाद ही बिहार के अति पिछड़े क्षेत्र का दर्जा मिल गया. इस लोकसभा क्षेत्र का पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर से अटूट रिश्ता है.
दरअसल, कर्पूरी ठाकुर ने साल 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस यहां से पहली बार चुनाव हारी थी. समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. वारिसनगर, कुशेश्वर स्थान, समस्तीपुर, हायाघाट, रोसड़ा और कल्याणपुर विधानसभा सीट है. आपको यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि समस्तीपुर को पिछड़ा क्षेत्र का दर्जा मिलने की वजह से भारत सरकार बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड प्रोग्राम (BRJFP) के तहत फंड जारी करती रही है.
साल 2019 का रिजल्ट
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एलजेपी के प्रिंस राज ने 3,90,276 वोट से जीत की थी. वहीं, कांग्रेस के अशोक कुमार को 2,88,186 मत मिले थे. निर्दलीय प्रत्याशी रहे सूरज कुमार दास को 36,152 वोट मिला था. समस्तीपुर में 2019 में 562443 वोटर्स ने वोट दिया था. एलजेपी को 52.2 फीसदी मत मिले थे, जबकि कांग्रेस को 24.7 प्रतिशत वोट मिले थे.
साल 2024 के प्रत्याशी
कांग्रेस: सनी हजारी
बसपा:रामलखन महतो
एलजेपीआर: शाम्भवी
डीजेपी:रतनबिहारी
आरजेएसबीपी:पिंकू पासवान
वैप: विद्या नन्द राम
SAAF: लाल बाबू महतो
आईएनडी:अमृता कुमारी
आईएनडी: जिबछ कुमार हजारी
आईएनडी: मुकेश चौपाल
आईएनडी:रवि रौशन कुमार
आईएनडी: शशि भूषण दास
नोटा: NOTA
चलिए जानते हैं कि साल 2024 में कितने मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव आयोग के अनुसार, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1818530 मतदाता हैं. 1093182 वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया. इसका मतलब है कि इस सीट पर 60.11 प्रतिशत वोटिंग हुई है.