BPSC शिक्षक नियुक्ति में बड़े फर्जीवाड़े पर खड़े हो रहे कई सवाल, बड़े पैमाने पर मिल रहे फर्जी टीचर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2415807

BPSC शिक्षक नियुक्ति में बड़े फर्जीवाड़े पर खड़े हो रहे कई सवाल, बड़े पैमाने पर मिल रहे फर्जी टीचर

BPSC teacher appointment fraud: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक नियुक्ति में बड़े फर्जीवाड़े पर कई सवाल खड़े हो रहे है. अलग-अलग राजनीतिक दल भी अपना प्रतिक्रिया दे रहें है. वहीं समस्तीपुर से बड़े पैमाने पर फर्जी टीचर्स सामने आ रहे है.  

BPSC शिक्षक नियुक्ति में बड़े फर्जीवाड़े पर खड़े हो रहे कई सवाल, बड़े पैमाने पर मिल रहे फर्जी टीचर

समस्तीपुरः Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में 2 हजार 400 शिक्षकों की बहाली की गई है. शिक्षक बहाली प्रक्रिया में इतनी जांच और पारदर्शिता के बाबजूद बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है. यहां चयनित अभ्यर्थी की जगह फर्जी अभ्यर्थियों की बहाली की गई है. शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पूरी होने के लगभग आठ महीने बाद मीडिया के माध्यम से मामला उजागर होने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं इसको लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आई है.

भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान देते हुए कहा कि TRE 2 के घोटाले सामने आ रहे हैं. ये सारे घोटाले तब के हैं, जब राजद गठबंधन सरकार में बिहार में थी. तब तो विभाग भी उनके पास ही था. जो विभाग राजद के पास रहा, सब में कुछ ना कुछ गड़बड़ियों की गई है. तभी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनके विभागों पर जांच बिठाने का भी काम किया.

यह भी पढ़ें- BPSC शिक्षक नियुक्ति में बड़ा फर्जीवाड़ा, चयनित अभ्यर्थी की जगह गलत तरीके से फर्जी शिक्षकों की हुई बहाली

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीण कुशवाहा ने बयान देते हुए कहा कि सुशासन इच्छा शक्ति इसके नाम पर नीतीश कुमार सत्ता में आए थे और बिहार की जनता ने उनका भरपूर समर्थन किया था. आज दौर बदल गया है, नीतीश कुमार के हाथ के लगाम ढीली पड़ती जा रही है और उनके सहयोगी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और ये मामला उसी का एक उदाहरण है.

वही जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने बयान देते हुए कहा पिछले कई वर्षों में बीपीएससी ने सफलतापूर्वक लाखों नौजवानों को शिक्षक के पदों पर नियुक्तियां की है और सफलतापूर्वक नियुक्तियां हुई है. वैसे विद्यार्थियों के लिए चेतावनी है जो गड़बड़ी करके सिलेक्शन में तो आ जाते हैं, लेकिन नौकरी होने के बाद उनके प्रमाण पत्र के वेरिफिकेशन में वह पकड़े जाते हैं और ऐसे पूर्व में हजारों की संख्या में लोग नौकरी से हटाए गए हैं. ये देशव्यापी समस्या है और सॉल्वर गैंग इस तरह के काम को अंजाम देते है.

वहीं आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने बयान देते हुए कहा कि गड़बड़ियों को ठीक करने की दिशा में सरकार के स्तर से क्या-क्या कार्यवाही हुई क्या-क्या बातें हुई यह तो सरकार के अंदर बैठे लोग ही बताएंगे ना, लेकिन हर मामले में राजनीति और हर मामले में बीजेपी जिस तरह का एजेंडा सेट करती है, यह कहीं से उचित नहीं है. यह हकीकत है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने जो नियुक्ति और नौकरी देने का कार्य किया है. इसके बाद भाजपा खेमे में बेचैनी देखी गई और बीजेपी इसलिए इस तरह का प्रलाप कर रही है.

इनपुट- निषेध कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news