Indian Railway: नवरात्रि में साहिबगंज के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेल मंत्रालय ने अब साहिबगंज में दिल्ली अगरतल्ला राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है किस तारीख से राजधानी एक्सप्रेस का साहिबगंज में ठहराव होगा.
Trending Photos
Indian Railway gifts to Sahibganj: नवरात्र के शुरू होते ही साहिबगंजवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय रेलवे ने साहिबगंज के लोगों को बड़ी सौगात दी है. यह सौगात राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के रूप में लोगों को मिली है. अब साहिबगंज के लोग भी राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन की सवारी कर सकेंगे. रेल मंत्रालय ने पत्र जारी कर यह ऐलान किया है कि साहिबगंज से होकर गुजरने वाली दिल्ली-अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस 20501-20502 का साहिबगंज में जल्द ठहराव होगा.
READ ALSO: Railway: बिहार के इस स्टेशन पर नहीं है स्पेशल ट्रेन के टिकट और रिजर्वेशन की सुविधा
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए यह जानकारी जनता को दी. राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के ऐलान पर विधायक अनंत ओझा ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा, साहिबगंज के रेल से जुडी विभिन्न समस्या को लेकर पिछले दिनों दिल्ली में रेल मंत्री से दिल्ली में मुलाक़ात की थी और कई मांग की थी.
इन मांगों में साहिबगंज से रांची इंटरसिटी, साहिबगंज से हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव शामिल था. रेल मंत्री ने साहिबगंज से हावड़ा इंटरसिटी को पहले ही हरी झंडी दिखा दी है और अब तेजस राजधानी के ठहराव का पत्र भी रेल मंत्रालय ने जारी कर दिया है.
READ ALSO: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज, जीत के दावों के बीच वार पलटवार
हालांकि, अभी राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव कब से शुरू होगा, इसका ऐलान होना बाकी है. विधायक ने कहा, कुछ समय पहले साहिबगंज से होकर रांची जाने वाली एक मात्र वनांचल एक्सप्रेस में पुराने रैक को एलएचबी कोच में बदलकर साहिबगंज के लोगों की भावनाओं का सम्मान किया गया है.
रिपोर्ट: पंकज वर्मा