Saharsa News: सहरसा सदर अस्पताल के ICU सेंटर को मकड़ी ने बनाया घर, जेपी नड्डा और सीएम नीतीश ने किया था उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2595646

Saharsa News: सहरसा सदर अस्पताल के ICU सेंटर को मकड़ी ने बनाया घर, जेपी नड्डा और सीएम नीतीश ने किया था उद्घाटन

Saharsa News: बिहार सहरसा में सदर अस्पताल का ICU सेंटर उद्घाटन के बाद से ही धूल फांक रहा है. इसका उद्घाटन जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार ने किया था.

सहरसा सदर अस्पताल

सहरसा: सहरसा सदर अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए करीब एक करोड़ 84 हजार की लागत से बना 10 बेड का ICU सेंटर उद्घाटन के बाद से ही धूल फांक रहा है. बता दें कि बीते 6 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ICU सेंटर का उद्घाटन किया था. ताकि ऐसे गंभीर मरीजों का समुचित इलाज हो सके. मरीजों को ध्यान में रखते हुए इस ICU सेंटर के अंदर कई तरह की अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है, लेकिन उद्घाटन के बाद से इस ICU में ताला लटक रहा है.

ICU सेंटर को लेकर सदर अस्पताल प्रशासन लापरवाही बरत रही है. वहीं इस संबंध में जब जी मीडिया ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक से सवाल किया तो फिर उन्होंने एक कर्मी को भेजकर ICU सेंटर का दरवाजा खुलवाया. जब जी मीडिया की टीम ICU सेंटर के अंदर प्रवेश की तो वहां का नजारा ही कुछ और था. धुप अंधेरे में जैसे तैसे सारा सामान पड़ा हुआ था. वहीं कमरे के अंदर गन्दगी और मकड़े के जाले लगे हुए थे. अंदर का नजारा देखकर हर कोई वहां हैरान था.

ये भी पढ़ें - Bihar News: काम के लिए अब नहीं छोड़ना होगा बिहार,'चनपटिया मॉडल' का होगा विस्तार

वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बंद पड़े ICU सेंटर को लेकर कहा कि पहले से मॉडल अस्पताल में 10 बेड का ICU चल रहा है वहां मरीजों की संख्यां बढ़ने पर नए ICU में मरीजों का उपचार किया जाएगा. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस तरीके से सरकार आम लोगों के लिए करोड़ों की राशि खर्च कर योजनाएं लाती है लेकिन धरातल पर लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता. वहां मौजूद मरीजों के परिजनों ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को सुविधाएं तो दी जा रही है लेकिन अस्पताल प्रबंधन उसे चालू ही नहीं कर रहा है.

इनपुट- विशाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news