'बिहार के लोग चला रहे देश', शपथ लेते ही आया राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का पहला रिएक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2584594

'बिहार के लोग चला रहे देश', शपथ लेते ही आया राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का पहला रिएक्शन

Arif Mohammad Khan News: आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार और देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं बिहार एक सेवक के तौर पर आया हूं. मैंने नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है, मैं बिहार के लोगों और उनके कल्याण के लिए निरंतर काम करूंगा.

आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली

Arif Mohammad Khan: आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में बिहार के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन ने खान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा राज्य के अन्य मंत्री और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. आरिफ मोहम्मद खान ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्थान लिया, जिन्हें केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार का बहुत शानदार और गौरवशाली इतिहास है. राज्य के लोगों में जबरदस्त क्षमता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूरे देश की व्यवस्था चला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में क्षमता की वजह से बिहार भी आगे जाएगा और देश में आगे जाएगा. 

बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से पहले बांस घाट पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बीते सोमवार को पटना पहुंचे थे. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा था कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें:Arif Mohammad Khan: आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली

उन्होंने कहा थ कि मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं. इसका मुझ पर प्रभाव है. मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:'9 महीने बचे हैं, मार लीजिए जितना पलटी मारना है', लालू ने नीतीश के लिए खोला दरवाजा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news