Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर मंडराया भद्रा का साया, इस मंत्र का उच्चारण कर करें शुभ काम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1807126

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर मंडराया भद्रा का साया, इस मंत्र का उच्चारण कर करें शुभ काम

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के लिए बहुत ही खास होता है. इस साल 30 अगस्त 2023 को यह पर्व है राखी के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह 30 अगस्त की रात 9 : 01 मिनट से अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07:05 तक मनाया जा सकता है.

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर मंडराया भद्रा का साया, इस मंत्र का उच्चारण कर करें शुभ काम

पटना: Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहनों के प्यार को स्नेहरुपी धागों में बांध के रखता है. यह पर्व भाई और बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है. इस बार यह त्योहार शुल्क पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट को शुरू हो रहा है और इसका समापन 31 अगस्त 2023 को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर हो रहा है. इसके अलावा बता दें कि रक्षाबंधन भद्रा पूंछ शाम को 5:30 से शाम 6:31 तक, रक्षाबंधन भद्रा मुख शाम 6:31 से रात 8:11 तक और रक्षाबंधन भद्रा का अंत समय रात 9:02 तक है. इसके अलावा बता दें कि राखी बांधने के लिए प्रदोष काल मुहूर्त रात 9 : 02 से  रात 9 : 09 तक है.

ये भी पढ़िए- Cat Myth and Facts: अगर बिल्ली काट जाए रास्ता तो क्या सच में होता है गलत, जानें इसके शुभ-अशुभ संकेत

इस मंत्र का उच्चारण कर बांधे राखी (Raksha Bandhan)

भविष्यपुराण के अनुसार इन्द्राणी द्वारा निर्मित रक्षासूत्र को देवगुरु बृहस्पति ने इन्द्र के हाथों बांधते हुए निम्नलिखित मंत्र के द्वारा रक्षाबन्धन बांधा था. इस बार बहन अपने भाई का राखी बंधते समय  "येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:" और "तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल" आदि मंत्र का उच्चारण करें.

ये भी पढ़िए- Relationship Tips: बेजान पड़ी लाइफ में लव और रोमांस की डालें चाशनी, फिर देखिए जिंदगी में कैसे घुलती है मिठास

राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat)

पंडित कौशल पांडेय के अनसुार बता दें कि इस साल 30 अगस्त 2023 का रक्षाबंधन है. राखी का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9 : 01 मिनट से अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07:05 तक मनाया जा सकता है. ऐसे में सबसे पहले एक राखी भगवान को अर्पित कर के पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मना सकते है. 

ये भी पढ़िए-  Astrology: आपकी कुंडली का यह विशेष योग प्रबल हो गया तो समझो हो गई दुनिया मुट्ठी में

रक्षाबंधन 2023 पर भद्रा का साया (Rakhi Date 2023)

इस रक्षाबंधन पर भद्रा साया लग रहा है इस बार यह सासा सुबह 10:58 से शुरू होकर रात 9:01 तक रहेगा. बता दें कि जब यह समय खत्म होगा तब ही राखी बांधने का समय शुरू होगा. अगर भद्रा के पूंछ की बात करें तो यह समय शाम 05:30 से शुरू होकर शाम 06:31 बजे तक है.

ये भी पढ़िए- Nag Panchami 2023: आपकी राशि में है सर्प दोष, तो नाग पंचमी पर ऐसे पाएं मुक्ति

प्यार का बंधन है राखी

रंगबिरंगे धागे भाई-बहन के प्यार के बंधन को मजबूत बनाता है. भाई बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते है और सुख दुख में साथ रहने का यकीन दिलाते हैं. आज केवल प्रेम ही एकमात्र ऐसा बंधन है जिसमें बंधने की इच्छा हर किसी की होती है. राखी भी प्यारा का बंधन है.

ये भी पढ़िए-  Vastu Tips: सावधान! इस दिशा में बच्चों के लिए ना बनाएं कमरा, नहीं तो हमेशा रहेंगे बीमार

इनपुट- पंडित कौशल पांडेय (ज्योतिष विशेषज्ञ)

Trending news