Shami Plant: शमी के पौधे को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है. इसके पास दीपक जलाने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और हमेशा शनिदेव की कृपा बनी रहती है.
शास्त्रों में कई ऐसे पेड़ पौधों का जिक्र किया गया है, जिन्हें बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है. इन्हीं में से एक पेड़ शमी का भी है
शमी की पत्तियां भगवान शिव को अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शमी का पौधा रखने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती है.
शमी के पेड़ के पास दीपक जलाना काफी लाभकारी होता है इससे दुर्भाग्य दूर जाता है और जीवन में खुशहाली आती है.
हालांकि, शमी के पौधे के पास दीपक जलाते समय कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी के पेड़ को दक्षिण दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है. इसलिए यदि आपके पास शमी का पेड़ हो तो उसे घर की दक्षिण दिशा में ही रखें.
शमी के पौधे के पास स्टील और पीतल के बजाय आटे या मिट्टी के दीपक जलाना चाहिए. साथ ही दीपक जलाने के लिए तिल या सरसों के तेल का उपयोग करें. ऐसा करने से आप पर हमेशा शनिदेव की कृपा बनी रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़